×

पीएम मोदी ने फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम लॉन्च किया

रविवार को मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा, फिट इंडिया मूवमेंट में, फिटनेस के अनुसार स्कूलों की रैंकिंग के लिए कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इस रैंकिंग को प्राप्त करने वाले स्कूल भी फिट इंडिया के लोगो व झंडे का उपयोग कर सकेंगे।

SK Gautam
Published on: 24 Nov 2019 7:51 PM IST
पीएम मोदी ने फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम लॉन्च किया
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के स्कूलों में फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम की शुरुआत की।

फिट इंडिया स्कूल रैंकिंग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है - द फिट इंडिया स्कूल रैंकिंग का पहला स्तर है। इसके बाद है फिट इंडिया स्कूल (3 स्टार) और तीसरा है फिट इंडिया स्कूल (5 स्टार)।

रैंकिंग का स्तर इस बात पर निर्भर करेगा कि स्कूल अपने छात्रों और शिक्षकों के बीच फिटनेस गतिविधियों के लिए सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कितना महत्व देते हैं।

ये भी देखें : अभी-अभी! अंबानी के इस्तीफे पर आई बड़ी खबर, अब क्या करेंगे साहब

फिटनेस के अनुसार स्कूलों की रैंकिंग

रविवार को मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा, फिट इंडिया मूवमेंट में, फिटनेस के अनुसार स्कूलों की रैंकिंग के लिए कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इस रैंकिंग को प्राप्त करने वाले स्कूल भी फिट इंडिया के लोगो व झंडे का उपयोग कर सकेंगे।

रैंकिंग प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूल फिट इंडिया पोर्टल पर जाकर खुद को फिट घोषित कर सकते हैं। इसके बाद फिट इंडिया थ्री स्टार और फिट इंडिया फाइव स्टार रेटिंग दी जाएगी।

ये भी देखें : भूखे का सहारा बन रहे मुट्ठीभर युवा, ऐसे करते हैं पुण्य का काम

स्कूलों को फिट इंडिया रैंकिंग सिस्टम में हिस्सा लेना चाहिए

मोदी ने कहा कि वह सभी स्कूलों से फिट इंडिया रैंकिंग सिस्टम में भाग लेने की अपील करते हैं। उन्होंने काह कि सभी स्कूलों को फिट इंडिया रैंकिंग सिस्टम में हिस्सा लेना चाहिए। और फिट इंडिया को अपने स्वभाव में शामिल कर इसके प्रति सहज होना चाहिए। यह एक बड़ा जन आंदोलन है और हमें सभी के मन में ये जागरूकता लानी है कि लोग जानें समझें कि वह इस के लिए क्या प्रयास कर सकते हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story