×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IECC Inauguration: पीएम मोदी ने IECC कॉम्प्लेक्स में किया हवन-पूजन, आज शाम करेंगे उद्घाटन

IECC Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) में हवन-पूजन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इस कार्य को संपन्न करने में शामिल रहे मजदूरों को सम्मानित किया।

Krishna Chaudhary
Published on: 26 July 2023 12:32 PM IST
IECC Inauguration: पीएम मोदी ने IECC कॉम्प्लेक्स में किया हवन-पूजन, आज शाम करेंगे उद्घाटन
X
IECC Inauguration Today by PM Modi (Photo: Social Media)

IECC Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने रीडेवलप किए गए इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) में हवन-पूजन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने इस कार्य को संपन्न करने में शामिल रहे मजदूरों को सम्मानित किया। उन्होंने उनसे मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। पीएम मोदी ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनसे बातचीत की। इस कन्वेंशन सेंटर को रीडेवलप सरकारी एजेंसी इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) द्वारा किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम साढ़े 6 बजे IECC कन्वेंशन सेंटर का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस कन्वेंशन सेंटर को बड़े-बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहीं पर 18वीं जी20 की बैठक भी होगी, जो 9 से 10 सितंबर तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) की रीडेवलपमेंट 2700 करोड़ रूपये में हुआ है।

दुनिया के टॉप 10 कॉम्पलेक्स में है शामिल

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्पलेक्स में शामिल है। 123 एकड़ में फैले इस कॉम्पलेक्स में देश के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, कांफ्रेंस और प्रदर्शनी) आयोजित किए जाएंगे। इसकी तुलना जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और चीन के शंघाई स्थित नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर की जा रही है। पिछले दिनों इसकी कुछ तस्वीरें जारी की गई थी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।

क्या है IECC की खासियत ?

इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर (IECC) को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि इसमें बड़े से बड़े इवेंट का आयोजन किया जा सके। नए कन्वेंशन सेंटर के तीसरे लेवल पर करीब 7 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस हिसाब से देखें तो ये ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित मशहूर ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

इसके अलावा आईसीसी में 3 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी बनाया गया है। इसमें मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कन्वेंशन सेंटर में 5 हजार से अधिक गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story