×

PM Modi in Bikaner: 'हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है,' दहाड़े PM मोदी

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर विकास का सबसे ज्यादा फायदा छोटे व्यापारियों और कुटीर उद्योगों को मिलता है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 8 July 2023 1:49 PM GMT (Updated on: 8 July 2023 2:15 PM GMT)
PM Modi in Bikaner: हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है, दहाड़े PM मोदी
X
प्रधानमंत्री मोदी (Social Media)

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार (08 जुलाई) को राजस्थान के बीकानेर में थे। उन्होंने बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर भी हमला बोला। कहा, 'जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता बदलते वक़्त नहीं लगता।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान में औघोगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं।' प्रधानमंत्री ने राजस्थान के विकास कार्यों को वहां के युवाओं और बेटे-बेटियों के भविष्य से जोड़कर बताया।'

'विकास का लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को हरी झंडी दिखाई। बोले, 'यहां तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार किया जा रहा है। जिसका सबसे बड़ा लाभ राज्य के युवाओं और राजस्थान के बेटे-बेटियों को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कॉरिडोर (Greenfield Expressway Corridor) राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा।'

सीमांत गांव अब देश का पहला गांव

प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'हमारी सरकार ने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। दशकों से सीमा के पास के इलाके विकास से वंचित थे। उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना हमारी सरकार का महत्त्वपूर्ण लक्ष्य रहा है। पीएम ने कहा, ऐसे इलाकों के विकास के लिए हमने 'जीवंत गांव योजना' शुरू की है।' आपको बता दें, बीकानेर भारत का वो इलाका है जो पाकिस्तान सीमा पर बसा है।

'...तो सत्ता बदलते वक़्त नहीं लगता'

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की धरती से राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है।...और जब जनता का पारा चढ़ता है, तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता।'
कांग्रेस खा-खाकर देश को खोखला कर देती है

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अगर सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को खोखला कर देती है। जब ये (कांग्रेस) सत्ता से बाहर जाते हैं तब देश को गाली दे-देकर बदनाम करते हैं। इनके नेता विदेश में जाकर भारत को गाली देते हैं।' पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके हालिया विदेश दौरों और वहां दिए बयानों के लिए घेरा।
बीकानेर को 'छोटी काशी' के रूप में जाना जाता है
बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये शहर इसलिए भी खास है, क्योंकि बीकानेर को 'छोटी काशी' के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह ही गौरवशाली अतीत भी है और अध्यात्म भी। आपका ये उत्साह बताता है कि यहां मौसम बदलने वाला है।'
रेप-मर्डर के आरोपियों को बचाने में सरकार जुटी
प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक गहलोत सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में, बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। बलात्कार और हत्या के आरोपियों को बचाने में यहां की पूरी सरकार जुटी हुई नजर आती है।'
कांग्रेस को लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं

पीएम मोदी ने कहा, 'हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है। उन्होंने कहा, कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story