TRENDING TAGS :
PM Modi Speech : 'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी', लोकसभा चुनाव को लेकर बोले PM मोदी
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, इन चुनाव नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी।'
PM Modi BJP Headquarters : केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चार में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आपको बता दें, हिंदी भाषी तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है।
इन तीन और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब वह 12 प्रदेशों में सत्ता में होगी। इसके ठीक उलट कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ गंवाने के बाद महज तीन राज्यों तक सिमट गई है। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) है, जो दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में सत्ता में है।
हिंदी पट्टी में बंपर जीत से बीजेपी गदगद है। इसी के साथ पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लकीर भी खींच दी। इसकी बानगी पीएम मोदी के संबोधन में दिखी। बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर जीरो टॉलरेंस बन रही है। उन्होंने कहा, इस चुनाव परिणाम की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी। दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगी। दुनियाभर के निवेशकों को भी नया विश्वास देगा।
Live Updates
- 3 Dec 2023 7:37 PM IST
बीजेपी के प्रति युवाओं का भरोसा बढ़ा
पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश के युवाओं में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकांक्षाओं को समझती है। उनके लिए काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं। युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।'
- 3 Dec 2023 7:34 PM IST
प्रधानमंत्री- आदिवासी समाज ने किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा। उस समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसका उदाहरण देखने को मिलता है। उन्होंने कहा, आदिवासी समाज भी विकास की ओर देखता है। उन्हें भरोसा है कि बीजेपी सरकार ही ऐसा कर सकती है।'
- 3 Dec 2023 7:32 PM IST
'बीजेपी नारी शक्ति की सबसे बड़ी गारंटी'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'महिलाओं से भाजपा ने जो वादे किए, उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। और आपको पता है जब मोदी की गारंटी होती है मतलब, गारंटी की भी गारंटी। उन्होंने कहा, जहां-जहां सरकारें भ्रष्टाचार से घिरी रहीं, वहां-वहां सत्यानाश हुआ। कांग्रेस की हार हुई। चाहे तेलंगाना हो, राजस्थान हो या फिर छत्तीसगढ़। इस देश की जनता समझती है कि बीजेपी सरकार विकास की गारंटी है।'
- 3 Dec 2023 7:29 PM IST
PM मोदी- 'ये किसी पार्टी की नहीं, आम आदमी की जीत है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज हर किसान, आदिवासी और गरीब कहता है, ये चुनाव किसी पार्टी ने नहीं बल्कि हमने जीता है। इस जीत में हर महिला, किसान युवा अपनी सफलता मान रहा है। पीएम ने कहा, मैं खासतौर पर नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा। इस चुनाव में नारी शक्ति ठानकर निकली है कि बीजेपी परचम लहराएगी। देश की नारी किसी का सुरक्षा कवच बन जाए तो कोई भी ताकत उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। पीएम मोदी ने कहा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की महिलाओं में भरोसा जगाया है कि बीजेपी सरकार में उनकी सक्रिय भागीदारी को हिस्सा मिलने वाला है।'
- 3 Dec 2023 7:24 PM IST
PM मोदी ने जातिगत जनगणना मुद्दे पर विपक्ष पर किया हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'तीन राज्यों में बीजेपी जीती है। तेलंगाना में भी पार्टी का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। जब इस तरह का विश्वास और प्यार बढ़ता जाता है तो हमारी जिम्मेदारी जनता के प्रति बढ़ जाती है। मेरे मन में यही भाव है कि मैं अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के सामने और युवाओं, किसानों के सामने नतमस्तक हूं। उन्होंने कहा, इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की कोशिश की गई। मेरे लिए 4 जातियां ही सबसे बड़ी हैं- नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान शक्ति और गरीब परिवार। इन चार जातियों को शक्ति देने से ही देश विकास करेगा।
- 3 Dec 2023 7:22 PM IST
पीएम मोदी- 'सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई'
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। सबका साथ, सबका विकास की भावना की जीत हुई है। विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है।'
- 3 Dec 2023 7:20 PM IST
'समाज के सभी वर्ग ने BJP को वोट दिया'- जेपी नड्डा
नड्डा बोले, 'चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि समाज के किसी एक तपके का वोट नहीं मिला है। इस बार पार्टी को समाज के सभी वर्गों ने वोट दिया है। इसके लिए जनता को धन्यवाद देता हूं।'
- 3 Dec 2023 7:14 PM IST
जेपी नड्डा- विपक्ष ने गालियां दी, आपने प्यार दिया
जेपी नड्डा ने कहा, 'पीएम मोदी को विपक्ष द्वारा गालियों दी गई। लेकिन जनता ने उन्हें प्यार, आशीर्वाद और समर्थन दिया। कांग्रेस के घमंड को चूर-चूर कर दिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कमल खिला दिया।'
- 3 Dec 2023 7:11 PM IST
जेपी नड्डा- मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी ने मिली बड़ी जीत
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम में कहा, 'ये हमारा सौभाग्य है कि आज जब चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे खुशगवार समय में, मैं अपनी ओर से और आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।'