
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शनिवार को फोन पर ख़ास बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक मुहीम के तहत जुड़ने और एक दूसरे की मदद करने की सहमति दी।
भारत अमेरीका के बीच हुई ये बात:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टेलिफोन पर कोरोना वायरस के कारण बने हालातों पर ख़ास बातचीत की। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति संग हुई बातचीत की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। पीएम ने बताया कि दोनों देश इस महामारी से पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर लड़ेंगे।
ये भी पढ़ेंःवर्क फ्रॉम होम वालों के लिए खुशखबरी: Paytm दे रहा है 50% कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा
पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलिफोन पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोना वायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए।’
Had an extensive telephone conversation with President @realDonaldTrump. We had a good discussion, and agreed to deploy the full strength of the India-US partnership to fight COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
ये भी पढ़ेंः धोखा ही धोखा: चीन ने दोस्त पाकिस्तान को भी नहीं छोड़ा, भेजे ऐसे मास्क, मचा हड़कंप
भारत अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण भारत में अब तक 3000 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं 80 लोगों मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में कोरोना का कहर भारत से कई गुना ज्यादा है। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के कारण 2.70 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा 7406 पहुंच गया है। हालाँकि अमेरिका में करीब 12 हजार लोगों का इलाज भी हो चुका है।
पीएम ने की ब्राजील के राष्ट्रपति से बात
वैसे प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति से भी टेलीफोन पर बात की ।
Had a productive telephone conversation with President @jairbolsonaro about how India and Brazil can join forces against the COVID-19 pandemic.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2020
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App