×

PM Modi In Pithoragarh: प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ को दी 4200 Cr की सौगात, बोले- आज विश्व भारत की ताकत को देख रहा

PM Modi In Pithoragarh: पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

aman
Report aman
Published on: 12 Oct 2023 4:12 PM IST (Updated on: 12 Oct 2023 5:33 PM IST)
PM Modi In Pithoragarh: प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ को दी 4200 Cr की सौगात, बोले- आज विश्व भारत की ताकत को देख रहा
X

PM Modi In Pithoragarh: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार (12 अक्टूबर) को उत्तराखंड दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी है। पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा है। उनके स्वागत में जगह-जगह छलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंडी टोपी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इससे पहले, पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी में रं समाज के स्टॉल पर पारंपरिक वस्तुएं और उत्पाद देखे। साथ ही, उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल भी बजाया। लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

PM मोदी- ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है

पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड आने वाले दिनों में विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे। आप लोगों का जीवन आसान हो, इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।'

ये भी पढ़ें ...PM Modi in Jabalpur: 'कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस-नहस हो गया है', मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का विपक्ष पर बड़ा अटैक

'महिलाओं के लिए 33% सीटें रिजर्व करने का ऐतिहासिक निर्णय'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, 'हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा, भारत के विकास में महिलाओं की भागीदारी अभूतपूर्व रही है। उन्हें उनका हक़ भी मिलना चाहिए।'

PM मोदी- 5 वर्ष में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

पीएम मोदी ने कहा महज 5 वर्ष में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। उन्होंने कहा, दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं, हमारी सरकार उनकी भी चिंता करती है। इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।'

पीएम मोदी- भारत ने मैडल में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े

प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, 'हाल ही में एशियन गेम्स (Asian Games 2023) समाप्त हुए हैं। इस बार भारत ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने मैडल्स का शतक लगाया। 100 से अधिक मेडल जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया। इस खेल में उत्तराखंड की बेटियां और बेटे भी शामिल थे।'

ये भी पढ़ें...'NDA का हिस्सा बनना चाहते थे KCR,...आपके कारनामे ऐसे कि जुड़ नहीं सकता', PM Modi का बड़ा खुलासा

'वन रैंक-वन पेंशन' की दशकों पुरानी मांग पूरी की'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में वन रैंक-वन पेंशन की भी बात की। बोले, 'सेना की 'वन रैंक-वन पेंशन' की दशकों पुरानी मांग को हमारी ही सरकार ने पूरा किया। अब तक वन रैंक-वन पेंशन (One Rank-One Pension) के तहत 70 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हमारी सरकार पूर्व सैनिकों को दे चुकी है। इसका लाभ उत्तराखंड के भी 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों के परिवार को मिला।'

माताओं-बहनों की हर मुश्किल करेंगे दूर

पीएम ने आगे कहा, 'हमारी सरकार माताओं और बहनों की हर मुश्किल दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष लाल किले (Red Fort) से मैंने महिला स्वयं सहायता समूह (women self help group) को 'ड्रोन' देने की घोषणा की थी। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा, खाद, बीज पहुंचाए जा सकेंगे।'

'हमारा तिरंगा ऊंचाइयों पर लहरा रहा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, 'आज हमारा तिरंगा हर जगह ऊंचाइयों पर लहरा रहा है। हमारा चंद्रयान-3 (chandrayaan 3) चांद पर पहुंचा। जहां दुनिया में अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया। भारत ने चांद की जमीन पर उतरे चंद्रयान-3 मिशन को 'शिव शक्ति' नाम दिया। उन्होंने कहा, आज विश्व भारत की ताकत को देख रहा है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story