TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्यमंत्रियों से पहले सरपंचों के साथ संवाद करेंगे PM मोदी, जानिए क्या होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पहले 24 अप्रैल यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश के सभी सरपंचों से सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

Dharmendra kumar
Published on: 23 April 2020 1:05 AM IST
मुख्यमंत्रियों से पहले सरपंचों के साथ संवाद करेंगे PM मोदी, जानिए क्या होगी चर्चा
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पहले 24 अप्रैल यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश के सभी सरपंचों से सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा। मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी।

तो वहीं पंचायती राज मंत्रालय ने भी विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर पीएम मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ भी करेंगे। 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें…ब्रिटेन के बाद अब इस देश ने बनाई कोरोना की दवा, जल्द शरू होगा ट्रायल

विज्ञप्ति के मुताबिक ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत की विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिए सिंगल स्पेस मिलेगा। इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की जाएगी।



देश में कोरोना संकट के बाद लागू किए गए लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावा अन्य राज्यों के हालात जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेगें। यह तीसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगें।

यह भी पढ़ें…दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में मचा हड़कंप, 71 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटीन

इससे पहले भी मोदी ने गत 11 अप्रैल को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर की थी जिसके बाद ऐसे मुख्यमंत्रियों की सलाह पर उन्होंने लॉकडाउन बढाया था। इसी आधार पर ही पीएम ने देशभर में लॉकडाउन को 19 दिन के लिए और बढ़ाकर 3 मई कर दिया था। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत एक अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा बातचीत की थी ।

इस दौरान वह कोविड-19 से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में आ रही दिक्कतों और परेशानियों को भी सुनेंगे।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story