×

पीएम मोदी का एलान: इस तारीख से खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, लेकिन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी की।

Aditya Mishra
Published on: 2 April 2020 3:28 PM IST
पीएम मोदी का एलान: इस तारीख से खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, लेकिन...
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी की।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के कहा कि आने वाले दिनों में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कितना जरूरी है। बैठक में पीएम ने कहा, 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने जा रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग गलियों और सड़कों पर पहले ही तरह घुमना शुरू कर दें। हमें तब भी जिम्मेदारी निभाना होगी। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस से लड़ने का उपाय हैं, जिनका पालन लॉकडाउन के बाद भी किया जाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें...अभी अभी लॉक डाउन को लेकर बड़ा एलान, अब न करें ये गलती

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने शेयर की क्लिपिंग

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग के कुछ क्लीपिंग भी शेयर की। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए 24 घंटे अलर्ट रहना जरूरी है।

मोदी ने कहा, जंग तो अभी शुरू हुई है। इसमें कोई गलती न हो। पूरा अमला 24 घंटे अलर्ट रहे। मिलकर हमें कोरोना वायरस को भागना है। केंद्र सरकार राज्यों की हर तरह से मदद कर रही है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग के कुछ क्लीपिंग भी शेयर की। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए 24 घंटे अलर्ट रहना जरूरी है।

मोदी ने कहा, जंग तो अभी शुरू हुई है। इसमें कोई गलती न हो। पूरा अमला 24 घंटे अलर्ट रहे। मिलकर हमें कोरोना वायरस को भागना है। केंद्र सरकार राज्यों की हर तरह से मदद कर रही है।

लॉकडाउन तोड़े तो मार दो गोली, इस देश के राष्ट्रपति ने दिया बड़ा आदेश

लॉकडाउन को लेकर दिखी पीएम मोदी की चिंता

मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता लॉकडाउन को लेकर दिखी। उन्होंने हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। साथ ही कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए।

केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों से मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों में बढ़े कोरोना मरीजों की तादाद पर चिंता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों में भी सिम्टम्स दिखे उन्हें आइसोलेट किया जाए। साथ ही संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाए। अगर क्वारनटीन वार्ड बढ़ाने की जरूरत है तो उसे बढ़ाया जाए। केंद्र सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को खबरों की पुष्टि के लिए पोर्टल बनाने के निर्देश दिए हैं।

मोदी ने पहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संक्रमण रोकने में लोगों और स्थानीय प्रशासन के बीच तालमेल पर जोर दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में ट्रेंड स्टाफ बढ़ाने और स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर चर्चा की थी। बैठक में बीमारी के इलाज के लिए राज्यों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई थी।

बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या

देश भर में बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस मामले में तेजी के साथ बढ़त हुई है इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2032 के पार हो चुकी है वहीं इस बीमारी से 63 लोगों की जान जा चुकी हैं।

अभी अभी लॉक डाउन को लेकर बड़ा एलान, अब न करें ये गलती

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story