×

नवरात्रि: माता के भक्त हैं पीएम मोदी, ऐसे रखते हैं पूरे नौ दिन उपवास

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 40 वर्षों से माता की भक्ति करते आ रहे हैं और दोनों नवरात्रि, चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर व्रत पूरी श्रध्दा से रखते हुए आ रहे हैं। पीएम मोदी सिर्फ प्रतिपदा और नवमी को ही उपवास नहीं रखते, बल्कि पूरे नौ दिन उपवास पर रहते हैं, और सख्ती से नियमों का पालन भी करते हैं।

SK Gautam
Published on: 19 Jun 2023 10:57 PM IST
नवरात्रि: माता के भक्त हैं पीएम मोदी, ऐसे रखते हैं पूरे नौ दिन उपवास
X

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। 29 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि 7 अक्टूबर को खत्म होगी। देश भर में माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों भक्त कड़े नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं। कई लोग फलाहार उपवास रखते हैं तो कुछ निर्जला व्रत भी रखते हैं।

ऐसे में हमेशा से ही लोगों में जानने की इच्छा रहती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्रि कैसे मनाते हैं। वो किस तरह से उपवास रखते हैं।

ये भी देखें : अब श्री पंचायती अखाड़ा ने भी चिन्मयानंद को दिखाया बाहर का रास्ता

40 वर्षों से दोनों नवरात्रि व्रत रखते हैं

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 40 वर्षों से माता की भक्ति करते आ रहे हैं और दोनों नवरात्रि, चैत्र और शारदीय नवरात्रि पर व्रत पूरी श्रध्दा से रखते हुए आ रहे हैं। पीएम मोदी सिर्फ प्रतिपदा और नवमी को ही उपवास नहीं रखते, बल्कि पूरे नौ दिन उपवास पर रहते हैं, और सख्ती से नियमों का पालन भी करते हैं।

उपवास के दौरान पीएम मोदी सुबह और शाम दोनों समय वे माता की पूजा अर्चना करते हैं। नवमी के साथ नौ दिन के नवरात्र खत्म होने के अगले दिन यानी दशमी तिथि को जिसे विजयादशमी भी कहा जाता है को पीएम मोदी शस्‍त्र की भी पूजा करते हैं।

ये भी देखें : बदली आधार-पैन कार्ड की तारीख! अब लिंक करने के लिए जान लें पूरी बात

मोदी कितनी सख्ती से नियम का पालन करते हैं इसका उदाहरण साल 2014 में सामने आया था तब पीएम मोदी नवरात्रि के समय यानी सितंबर में अमेरिकी दौरे पर गए थे. उस समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में शानदार दावत दी थी। उस समय पीएम मोदी ने ने नियमों का पालन करते हुए सिर्फ नींबू पानी ही पीया था।

शारदीय नवरात्रि की तिथियां-

29 सितंबर 2019 में मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी।

30 सितंबर 2019 में मां बह्मचारिणी की पूजा की जाएगी।

1 अक्‍टूबर 2019 में मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी।

2 अक्‍टूबर 2019 में मां कुष्‍मांडा की पूजा की जाएगी।

3 अक्‍टूबर 2019 में मां स्‍कंदमाता की पूजा की जाएगी।

4 अक्‍टूबर 2019 में मां सरस्‍वती की पूजा की जाएगी।

5 अक्‍टूबर 2019 में मां कात्‍यायनी की पूजा की जाएगी।

6 अक्‍टूबर 2019 में मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी।

7 अक्‍टूबर 2019 में मां महागौरी की पूजा की जाएगी।

8 अक्‍टूबर 2019 में विजयदशमी मनाई जाएगी।

ये भी देखें :सावधान आधार कार्ड वालों: इस तरह लिंक कराया तो लगेगा करोड़ों का चूना



SK Gautam

SK Gautam

Next Story