×

प्रधानमंत्री मोदी की 'गारंटी', बोले- मेरे तीसरे टर्म में 3rd नंबर पर होगी Indian Economy

PM Modi Inaugurates ITPO Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 26 July 2023 7:19 PM IST (Updated on: 26 July 2023 11:05 PM IST)
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, बोले- मेरे तीसरे टर्म में 3rd नंबर पर होगी Indian Economy
X
पीएम मोदी आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन करते (Social Media)  

PM Modi Inaugurates ITPO Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (26 जुलाई) को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में 'भारत मंडपम' सम्मेलन केंद्र के उद्घाटन समारोह में अपने तीसरे कार्यकाल का अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि, भारत वर्ल्ड इकोनॉमी में टॉप- 3 पर होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं। तीसरे टर्म में दुनिया की पहली तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का होगा। अर्थात तीसरे टर्म में पहली तीन अर्थव्यवस्था में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (26 जुलाई) को दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), डॉ. जितेंद्र सिंह और बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव में जीत का दावा

पीएम मोदी ने कहा, '2024 में हमारे तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से आगे बढ़ेगी। विकास को रफ़्तार मिलेगा। आप अपने सपने आंखों के सामने पूरे होते देखेंगे।' प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के दावे के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 'पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन' (ITPO) परिसर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित भी किया।

पीएम ने जारी किए स्मारक टिकट और सिक्के

दिल्ली के प्रगति मैदान में नए ITPO परिसर 'भारत मंडपम' में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पीएम मोदी ने इस कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिली।

PM मोदी- भारत मंडपम भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने 'भारत मंडपम'कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'भारत मंडपम के लिए पूरे देश को बधाई। भारत मंडपम (Bharat Mandapam) को देखकर हर भारतीय आनंदित है। वो गर्व महसूस कर रहा है। यह भारत के सामर्थ्य का, देश की नई ऊर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम देश की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कुछ दिन बाद यहां G- 20 की बैठकें होंगी। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां आएंगे और भारत का विकास देखेंगे।'

'निर्माण में जुटे श्रमजीवियों के काम से देश विस्मित है'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इसके निर्माण में लगे श्रमजीवियों को मैं धन्यवाद करता हूं। उनके सतत प्रयासों और मेहनत से ये कार्य संपन्न हो पाया। 'भारत मंडपम' के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक, भाई-बहन की मेहनत देख, पूरा भारत विस्मित है। उनके कार्य से चकित है। कोरोना महामारी के कठिन काल में जब हर तरफ काम रुका, थमा था। हमारे देश के श्रमजीवियों ने दिन-रात मेहनत कर इसका निर्माण कार्य पूरा किया। मैं यहां उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों का भी अभिवादन, अभिनंदन करता हूं।'

प्रधानमंत्री मोदी- मां भारती के बेटे-बेटियों को नमन

आज 'कारगिल विजय दिवस' (Kargil Vijay Diwas) है। पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज का दिन हर देशवासी के लिए ऐतिहासिक है। आज कारगिल विजय दिवस है। देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था, उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से पराजित किया था। कारगिल युद्ध (kargil war) में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

PM मोदी- दुनिया ने माना भारत लोकतंत्र की जननी है

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आज दुनिया ये स्वीकार रही है कि भारत 'लोकतंत्र की जननी' है। आज जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, 'भारत मंडपम' हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया खूबसूरत उपहार है। उन्होंने कहा, कुछ हफ्तों बाद यहां G-20 से जुड़े आयोजन होंगे। भारत का बढ़ता कद इस भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी।'

प्रधानमंत्री ने 'तीसरे टर्म' पर ये कहा

प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम (world's largest museum) बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान पीएम ने तीसरे टर्म को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, 'हमारे पहले टर्म की शुरुआत में भारत 'वर्ल्ड इकॉनमी' में 10वें स्थान पर था। जब आपने मुझे काम दिया तब हम 10 नंबरी थे। दूसरे टर्म में भारत दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी है। भारत हमारे तीसरे टर्म में वर्ल्ड इकॉनमी में टॉप 3 पर होगा, ये मोदी की गारंटी है।'

पीयूष गोयल- पीएम कॉम्प्लेक्स निर्माण के पल-पल की जानकारी..

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'भारत और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, जिन्होंने देश की सोच बदली। मानसिकता में बदलाव किया। जिन्होंने हमें ये प्रेरणा दी कि हम 'विकसित भारत' के लिए अपने कर्तव्य निभाएं। हमारे ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री का मैं स्वागत करता हूं। मैं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों का भी स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने इस कॉम्प्लेक्स के बनने के दौरान पल-पल की जानकारी ली थी।' पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'भारत मंडपम' हम सभी के लिए गौरव का प्रतीक है। ये हमें एक नई दृष्टि प्रदान करता है। साथ ही, आधुनिक और विकसित भारत बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

2,700 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हाल ही में बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। पीएमओ के अनुसार, 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसमें सितंबर के महीने में G-20 नेताओं की बैठक की मेजबानी भी की जाएगी।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story