×

मोदी से चर्चा: विराट कोहली और मिलिंद सोमन से होगी इस दिन बात, जानें वजह

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक जन आंदोलन के रूप में फिट इंडिया मूवमेंट की कल्पना की गई है। पीएम मोदी इसी आयोजन में उन लोगों से बात करेंगे, जिन्‍होंने लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित किया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 Sept 2020 11:15 AM IST
मोदी से चर्चा: विराट कोहली और मिलिंद सोमन से होगी इस दिन बात, जानें वजह
X
PM मोदी 24 सितंबर को करेंगे विराट कोहली और मिलिंद सोमन से बात,

नई दिल्‍ली : 24 सितंबर का दिन फिट इंडिया मूवमेंट के लिए खास है क्योंकि इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन आंदोलन के रूप में इसकी कल्पना की थी। फिट इंडिया मूवमेंट की 24 सितंबर को पहली वर्षगांठ मनायी जायेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, युवाओं के मार्गदर्शक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मॉडल-अभिनेता मिलिंद सोमन से फिटनेस पर बातचीत करेंगे। फिट इंडिया संवाद नाम का यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जायेगा। कोरोना काल में जीवन में फिटनेस के मंत्र की जरूरत सबसे ज्यादा है इसलिए यह कार्यक्रम खास होने वाला है।

यह पढ़ें....कृषि बिलों के बाद अब श्रम विधेयकों पर हंगामे के आसार, विपक्ष ने कसी कमर

जैसा कि इस कार्यक्रम के बारे में मालूम चला है कि ऑनलाइन होने वाले इस आयोजन में फिटनेस क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छे स्वास्थ्य पर बातचीत करने के साथ अपनी स्वंय की यात्रा को बताते हुए लोगों के जरूरी टिप्स भी देंगे।

यह पढ़ें....ड्रग्स धमाका: हो गई शुरुआत, दीपिका- श्रद्धा के बाद बाॅलीवुड के और भी नाम

फिट इंडिया मूवमेंट

लोगों की फिटनेस, देश के लिए बेहद जरूरी है। फिट इंडिया मूवमेंट प्रधानमंत्री की वह कल्पना है जो कि हर नागरिक के स्वास्थ्य, पोषण और फिटनेस को ध्यान में रख शुरू किया गया था। फिट इंडिया संवाद देश के हर नागरिक को फिट करने के साथ व्यवहार और कोरोना से लड़ने के लिए भी तैयार करना है। अपने क्षेत्र में सफल शख्सियत और फिटनेस के लिए जुनूनी लोग देश में इस आंदोलन को हर घर तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

3.5 करोड़

एक फिट देश बनाने की दिशा में फिट इंडिया मूवमेंट की परिकल्पना की गई थी। इसके लॉन्च के बाद से फिट इंडिया मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश भर से लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई है। फिट इंडिया फ्रीडम रन, प्लॉग रन, साइक्लोथॉन, फिट इंडिया वीक, फिट इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट और कई अन्य कार्यक्रमों में 3.5 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story