×

पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका, आप अफवाहों से दूर रहें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचने की सलाह दी। पीएम ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी राज्यों की है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिक समुदाय की सलाह के आधार पर हम काम करते रहेंगे, हम उसी दिशा में चले हैं।

SK Gautam
Published on: 11 Jan 2021 4:54 PM IST
पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका, आप अफवाहों से दूर रहें: पीएम मोदी
X
कोरोना LIVE: पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका: पीएम मोदी

नई दिल्ली: भारत को कोरोना की दो वैक्सीन मिल चुकी है। केंद्र ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की मंजूरी भी दे दी है। देश में कोरोना टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रीयों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की। इस बैठक में सभी राज्यों ने टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियों का ब्योरा पेश किया।

काम आएगा अनुभव-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया है। भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं।

अफवाहों पर राज्य लगाएं लगाम- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचने की सलाह दी। पीएम ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी राज्यों की है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिक समुदाय की सलाह के आधार पर हम काम करते रहेंगे, हम उसी दिशा में चले हैं।

pm modi talk with cm

PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

-वैक्सीन की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक गृह मंत्री अमित शाह इस मीटिंग को संबोधित किया। इसमें वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले कोरोना वारियर्स को वैक्सीन मिलेगी।

-भारत में कोरोना संक्रमण अन्य देशों की तरह नहीं फैला, पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दो वैक्सीन आ चुकी है और कुछ दिनों चार वैक्सीन और आ जयेंगी।

-तीन करोड़ हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।पहचान और मोनिटरिंग के लिए CO-WIN नाम से एप बनाया गया है।

-दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर अफवाहों से दूर रहें।

आज गुजरात पहुंच सकती है कोरोना वैक्सीन

आज शाम 5 बजे कोरोना की वैक्सीन गुजरात पहुंच सकती हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट से ग्रीन कोरीडोर बनाकर वैक्सीन को गांधीनगर के स्टोरेज डेपो ले ज़ाया जा सकता है। जींस के बाद गुजरात के जो 6 वैक्सीनेश सेन्टर है, वहां पर कल वैक्सीन पहुंचायी जाएगी।

ड्राई रन के आखिरी चरण की खुद निगरानी करेंगे CM योगी

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के आखिरी ड्राई रन का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निगरानी करेंगे। यूपी के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं। सीएम योगी खुद तीसरे व अंतिम पूर्वाभ्यास की निगरानी करेंगे और लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वर्चुअल के माध्यम से जुड़ेंगे।

कोरोना LIVE: पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका: पीएम मोदी

यह भी पढ़ें:अभय चौटाला ने किसानों के समर्थन में विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

देश के अलग-अलग हिस्सों में आज से पहुंचेगी कोविशील्ड

16 जनवरी से कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत होने वाली है। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के लैब से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी कर ली गई है। आज शाम या कल सुबह वैक्सीन को पुलिस सिक्योरिटी में देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा।

14 जनवरी को पटना पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

देश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे हो कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बिहार में भी व्यापक तैयारियां की गई है। जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना का वैक्सीन 14 जनवरी से पहले बिहार पहुंच जाएगा, जिसके बाद इसे विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाएगा ताकि 16 जनवरी से सभी जगहों पर टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो सके।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक बिहार को दिए जाने वाला वैक्सीन सबसे पहले हवाई मार्ग से पटना पहुंचेगा जिसके बाद उसे फ्रीजर वैन में रखकर पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर में लाया जाएगा जहां से इसे विभिन्न जिलों के टीका केंद्रों पर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: असम में बोले नड्डा-बोडो संकट 50 दशकों से लटका हुआ था, मोदी सरकार ने हल किया

पहले इन तीन लोगों को दिया जाएगा टीका

ये पहले ही तय हो चुका है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्हें तीन ग्रुप्स में बांटा गया है। पहला ग्रुप होगा -हेल्थकेयर वर्कर्स का। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। दूसरा ग्रुप होगा - फ्रंटलाइन वर्कर्स का, इसमें केंद्र और राज्यों की पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान-अफसर, आपाताकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और निगम कर्मचारियों समेत दो करोड़ लोग शामिल होंगे। तीसरा ग्रुप होगा - 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोग, जिनकी संख्या है - 27 करोड़, जिन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story