×

PM मोदी की 7 राज्यों के सीएम के साथ अहम बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा

सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Sept 2020 9:40 AM IST
PM मोदी की 7 राज्यों के सीएम के साथ अहम बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
X
सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं। 

नई दिल्ली कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में बढ़ता जा रहा है। अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं आ पाई है। सितंबर माह तक देश में कोविड-19 केसों की संख्या 55 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच आज यानि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों वाले सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन सात राज्यों में हैं।

ये है 7 राज्य

कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी की आज यह अहम बैठक है। इस बैठक में 7 राज्यों के सीएम शामिल होंगे। पीएम के साथ इस बैठक में महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब के सीएम बैठक रहेंगे। इन 7 राज्यों की कोरोना की स्थिति ऐसी है कि यहां कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं।

मौजूदा हालात पर चर्चा

इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी इस बैठक में शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी इन राज्यों के साथ मौजूदा स्थिति, अनलॉक के नतीजे, टेस्टिंग की रफ्तार और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र – 12.42 लाख केस, 33 हजार मौत, आंध्र प्रदेश - 6.39 लाख केस, 5400 मौत, कर्नाटक – 5.33 लाख केस, 8200 मौत, उत्तर प्रदेश – 3.64 लाख केस, 5200 मौत, तमिलनाडु – 5.52 लाख केस, 8900 मौत, दिल्ली – 2.53 लाख केस, 5000 मौत, पंजाब – 1 लाख केस, 3 हजार मौत।

यह पढ़ें...पूनम पांडे की शादी के 13 दिन: हनीमून पर ही पति ने की मारपीट, हुआ गिरफ्तार

pm modi file फाइल फोटो

रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कुल कोरोना केस का 60 फीसदी हिस्सा इन्हीं 7 राज्यों से आता है। इनमें महाराष्ट्र, आंध्र, उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 22 सितंबर को देश में अब रिकवरी रेट में जबरदस्त उछाल आया है और रोज हजारों की संख्या में लोग रिकवर हो रहे हैं।

यह पढ़ें....फिरोजाबाद: नोशहरा सरिया फैक्ट्री के पास सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

दिल्ली और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां पिछले कुछ वक्त में कोरोना के केस सामने आया है जहां टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही केस की संख्या दोगुनी हो गई है। अगर देशभर की टेस्टिंग को देखें तो अबतक 6.5 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार नियमित रूप से राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की मदद करने के मामलों के प्रबंधन, निगरानी, परीक्षण तथा कुशल नैदानिक प्रबंधन के लिए विभिन्न दलों की नियुक्ति कर रहा है। ये केंद्रीय दल स्थानीय अधिकारियों को समय पर निदान उपलब्ध कराने और आवश्यक कार्रवाई से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story