×

PM नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट से अचानक बढ़ी हलचल, जाने क्या है मामला

प्रधानमंत्री के एक ट्वीट में पूरे देश में हलचल मचा दी। पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों के नाम कुछ ही देर में एक महत्वपूर्ण संदेश जारी करने वाले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वह सुबह 11:45 से 12:00 बजे के बीच महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 27 March 2019 12:03 PM IST
PM नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट से अचानक बढ़ी हलचल, जाने क्या है मामला
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के एक ट्वीट में पूरे देश में हलचल मचा दी। पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों के नाम कुछ ही देर में एक महत्वपूर्ण संदेश जारी करने वाले हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वह सुबह 11:45 से 12:00 बजे के बीच महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएंगे।

यह भी पढ़ें...चीफ जस्टिस को RTI के दायरे में लाने के मामले में SC में आज होगी सुनवाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'मैं देश को एक महत्पूर्ण संदेश 11:45 से 12:00 बजे के बीच जारी करूंगा। आप टेलिविजन, रेडिया और सोशल मीडिया पर देखें।'



यह भी पढ़ें...आम्रपाली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एमएस धोनी, ये है पूरा मामला

यह साफ नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान क्या संदेश देने वाले हैं, लेकिन उनकी ओर से सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो पर लोगों से जुड़ने का आग्रह करने से साफ है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। फिलहाल सभी को इस बात का इंतजार है कि पीएम नरेंद्र मोदी क्या संदेश देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें...प्रियंका को लेकर पोस्टवार: लिखा गया ‘देख चुनाव पहन ली साड़ी, नहीं चलेगी ये होशियारी’



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story