PM Modi States Visit: 36 घंटे-5 शहर और 12 कार्यक्रम, पीएम मोदी का धुआंधार दौरा, 50 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi States Visit 7 to 8 July 2023: प्रधानमंत्री मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान के 5 शहरों में दर्जनभर प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। यहां जानें पूरा कार्यक्रम -

Aman Kumar Singh
Published on: 6 July 2023 2:06 AM GMT (Updated on: 6 July 2023 2:07 AM GMT)
PM Modi States Visit: 36 घंटे-5 शहर और 12 कार्यक्रम, पीएम मोदी का धुआंधार दौरा, 50 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
X
PM Modi States Visit 7 to 8 July 2023 (Social Media)

PM Modi States Visit 7 to 8 July 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार राज्यों को बड़ी सौगात दे रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन यानी 7 और 8 जुलाई को अतिव्यस्त दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 36 घंटे में 4 राज्य के 5 शहरों में करीब दर्जन भर कार्यक्रमों में शरीक होंगे। बता दें, प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वो करीब 50 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

गौरतलब है कि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में केंद्र की तरफ से जानकारी दी गई थी कि, लोकसभा चुनावों से पहले देश में 13 लाख करोड़ रुपए की लागत के करीब 900 परियोजनाओं की शुरुआत हो सकती है। कहने का मतलब है कि, आगामी 8-9 महीने के दौरान मोदी सरकार का पूरा जोर परियोजनाओं के उद्घाटन और आधारशिला पर होगा।

PM मोदी का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम (PM Modi Minute to Minute Update 7 to 8 July 2023)

रायपुर: कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अति व्यस्त दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी। पीएम मोदी 7 तारीख को सबसे पहले दिल्ली से रायपुर (PM Modi Delhi to Raipur) जाएंगे। जहां वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर (Raipur-Visakhapatnam Corridor) के विभिन्न छह लेन खंडों की आधारशिला भी शामिल है। जिसके बाद वो एक पब्लिक मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

गोरखपुर: गीता प्रेस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, जहां गीता प्रेस (PM Modi Gita Press) के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर, वे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

वाराणसी: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण

गोरखपुर में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी (PM Modi to visit Varanasi) के लिए प्रस्थान करेंगे। वाराणसी में कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) की नई लाइन, NH- 56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) और हरिश्चंद्र घाट (Harishchandra Ghat) के नवीनीकरण का भी शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी से वारंगल जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन यानी 8 जुलाई को वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल के लिए रवाना होंगे। यहां वो नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर (Nagpur-Vijayawada Corridor) के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी एनएच- 563 के करीमनगर-वारंगल खंड (Karimnagar-Warangal section) की फोरलेन की भी आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वो वारंगल में एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेंगे।

वारंगल से बीकानेर रवाना होंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी वारंगल से बीकानेर (Warangal to Bikaner) के लिए रवाना होंगे। जहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar-Jamnagar Expressway) के विभिन्न खंडों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर (Green Energy Corridor) चरण- I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे। पीएम बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री बीकानेर में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल होंगे।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story