×

कोरोना वृद्धि पर नई रणनीतिः पीएम मोदी राज्यों के सीएम से की बात

 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश  में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के देश प्रयासरत है ,लेकिन हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  इधर पीएम  नरेंद्र मोदी देश के जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है, उन कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 11 Aug 2020 6:04 AM GMT
कोरोना वृद्धि पर नई रणनीतिः पीएम मोदी राज्यों के सीएम से की बात
X
पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्रियों से मीटिंग

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के देश प्रयासरत है ,लेकिन हर दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इधर पीएम नरेंद्र मोदी देश के जिन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है, उन कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक की।

यह पढ़ें...सुशांत के पिता ने किया था रिया और श्रुति को मैसेज, WhatsApp Chat वायरल

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, जिसमें कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा की है। बैठक में कोरोना प्रभावित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 बजे इस बैठक में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी लिया

यह पढ़ें...सरकार की दो महत्वपूर्ण घोषणाएं पहली सुरक्षा पर, दूसरी किसानों के लिए

pm narendra modi

कोरोना वायरस निपटने के लिए बैठक

कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की ये 7वीं बैठक है। बैठक में कोरोना के मामलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी बात की है। देश में कोरोना के 22.67 लाख केस सामने आ चुके और 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए अनलॉक-3 में जिम और हेल्थ सेंटर्स को खोलने की परमिशन दी गई थी।

बता दें कि पीएम मोदी बढ़ते कोरोना वायरस के हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं। इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की। इस बार प्रधानमंत्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ऐसे समय हो रही है, जब देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर गए हैं। अभी देश में कोरोना केस की संख्या बढ़कर 22,68,676 हो चुकी है। आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले चार दिन में रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story