×

PMC बैंकें घोटाला: गिरफ्तार हुए 2 निदेशक, 3500 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटले के आरोप में पुलिस ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (HDIL) के 2 निदेशकों को गिरफ्तार किया है।

Shreya
Published on: 7 July 2023 7:45 PM IST
PMC बैंकें घोटाला: गिरफ्तार हुए 2 निदेशक, 3500 करोड़ की संपत्ति जब्त
X
PMC बैंकें घोटाला: गिरफ्तार हुए 2 निदेशक, 3500 करोड़ की संपत्ति जब्त

मुंबई: पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटले के आरोप में पुलिस ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (HDIL) के 2 निदेशकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कंपनी की 3500 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार के बताया कि आरोपियों से विस्तृत जांच के बाद गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें: अभी अभी हुआ सीजफायर का उल्लंघन, सेना दे रही जवाब

अधिकारी ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बैंक लोन के फर्जीवाड़े के आरोप में आरोपी राकेश वधावन और उसके बेटे सारंग वधावन को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर, सही जवाब न देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और अधिक सूचना जुटा रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस घोटले मामले में जो भी शामिल है, उन सबको पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। EOW ने सोमवार को 4355.43 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में FIR दर्ज की थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Flipkart और Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या हैं ऑफर्स

Shreya

Shreya

Next Story