TRENDING TAGS :
ड्रग्स केस में अंदर हुए विवेक ओबरॉय के साले, कई दिनों से चल रहे थे फरार
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य अल्वा को चेन्नई से बेंगलुरू पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है।
बेंगलूरू। सैंडलवुड ड्रग्स मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आदित्य अल्वा को चेन्नई से बेंगलुरू पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है। बता दें, सैंडलवुड ड्रग्स मामले में सितंबर 2020 में नाम आने के बाद से ही आदित्य अल्वा फरार थे। जिसकी वजह से कोर्ट में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) भी रद्द करनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें... NCB अफसरों पर एक्शन: ड्रग्स केस में भारती समेत इनसे जुड़े तार, नपेंगे ये सभी
खुद को बेगुनाह बताया
ऐसे में आदित्य अल्वा को आज मंगलवार को बेंगलुरू में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा, जिसके बाद पुलिस उनके हिरासत की मांग करेगी। शुरूआती पूछताछ में आदित्य अल्वा ने खुद को बेगुनाह बताया है।
अपनी सफाई देते हुए आदित्य ने कहा कि उन्होंने सिर्फ पार्टी होस्ट की है लेकिन वे किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो। अब तक की एन्क्वायरी में आदित्य की तरफ से ड्रग्स संबंधित कुछ भी संदेहास्पद जानकारी नहीं मिल पाई है। तभी पुलिस कस्टडी में रहते हुए उनसे सवाल-जवाब आगे भी जारी रहेगा।
फोटो- सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें...ड्रग्स केस: NCB ने पूछताछ के लिए इस बड़े एक्टर को बुलाया, कांपने लगा पूरा बॉलीवुड
पार्टीज होस्ट करने का आरोप
बता दें, आदित्य अल्वा पर बेंगलुरू स्थित अपने घर 'हाउस ऑफ लाइफ' में ऐसी पार्टीज होस्ट करने का आरोप है जहां ड्रग्स लिए जाते थे। ऐसे में पुलिस के एक सूत्र ने इस बारे में बताया कि 'ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद से ही अल्वा चेन्नई के उस घर में रह रहे थे।
आगे बताते हुए- वो बार-बार चेन्नई से भी बाहर चले जा रहे थे। हमें पता नहीं था कि वे कहां जा रहे हैं। हमें उनके चेन्नई वापसी की टिप मिली थी और हमने उसपर तुरंत एक्शन लिया और उसे पकड़ लिया।'
इसके साथ ही आदित्य अल्वा चेन्नई में दो अन्य साथी के साथ छिपे थे। ये दोनों साथी उन्हें घर के काम-काज में मदद करते थे। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई में आदित्य अल्वा जिस घर में रह रहे थे, वहां से उन्होंने अब तक बाहर कदम नहीं रखा था और वे वहां अंडरग्राउंड थे।
ये भी पढ़ें...मुंबई: ड्रग्स केस में NCB का एक्शन, फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी