×

ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर में कड़ी सुरक्षा, 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35वीं बरसी पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मौके पर अमृतसर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

PTI
By PTI
Published on: 6 Jun 2019 9:09 AM IST
ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर में कड़ी सुरक्षा, 3 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
X

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लूस्टार की 35वीं बरसी पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए अमृतसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मौके पर अमृतसर में 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पुलिस संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रख रही है। सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर में छिपे चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार अभियान चलाया था।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिख कट्टरपंथियों द्वारा स्वर्ण मंदिर परिसर में परेशानी पैदा करने की आशंका के चलते कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें...रोजगार और निवेश पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बनाई दो मंत्रिमंडल कमेटियां

उन्होंने बताया कि छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के पहले कई इलाके में फ्लैग मार्च भी किया गया और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाके की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें...आखिर छह महीने में ही महागठबंधन का अंत क्यों हो गया?

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बायपास सहित शहर के प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा

PTI

PTI

Next Story