×

इस कांग्रेस नेता का पुलिस पर आरोप, सदन तक जाना पड़ा पैदल, जानिए पूरा मामला

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की गाड़ी को गुरूवार को विजय चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर रोका गया। पुलिसवालों ने कहा कि आपकी गाड़ी पर 2019 का सांसद वाला स्टीकर लगा है। 2020 का स्टीकर लगाइये तभी आप गाड़ी से संसद जा सकेंगे।

suman
Published on: 5 March 2020 10:46 PM IST
इस कांग्रेस नेता का पुलिस पर आरोप, सदन तक जाना पड़ा पैदल, जानिए पूरा मामला
X

नई दिल्ली :लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की गाड़ी को गुरूवार को विजय चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर रोका गया। पुलिसवालों ने कहा कि आपकी गाड़ी पर 2019 का सांसद वाला स्टीकर लगा है। 2020 का स्टीकर लगाइये तभी आप गाड़ी से संसद जा सकेंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी संसद भवन जाते वक्त पुलिस ने विजय चौक पर रोक ली थी, जिसके बाद उन्हें सदन पैदल जाना पड़ा। पुलिस के इस रवैये से अधीर रंजन नाराज हैं और वो इस बाबत लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे।

यह पढ़ें...मुबंई से अयोध्या के लिए रवाना हुए शिवसैनिक, रामलला का करेंगे दर्शन

उन्होंने कहा, 'मेरी गाड़ी पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ है, जो 31 मार्च तक लोकसभा अध्यक्ष ने परमिट किया हुआ है। उसके बाद भी मेरी गाड़ी को विजय चौक पर पुलिस द्वारा रोका गया। यहां से मुझे पैदल ही संसद भवन के अंदर जाना पड़ा। सुबह से मैं दो बार संसद आ चुका हूं।'

उन्होंने कहा, 'जब संसद स्थगित हुआ तो मैं घर आ गया। घर से जब मैं संसद के लिए वापस आने लगा तो विजय चौक पर मेरी गाड़ी को रोका गया। पुलिस ने कहा कि आप इस गाड़ी से संसद नहीं जा सकते क्योंकि इस गाड़ी पर 2020 का स्टीकर नहीं लगा है।'

कांग्रेस नेता का कहना है कि हमको संसद की तरफ से कहा गया है कि ये स्टिकर 31 मार्च तक वैध है, लेकिन फिर भी हम को जबरन विजय चौक पर उतार दिया गया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में जो चल रहा है, उससे हैरान हूं। ये सब स्पीकर की अथॉरिटी के दायरे में है, लेकिन मनमानी हो रही है। ऐसे में कहां जाएंगे हम।'

यह पढ़ें...बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से अन्नदाता बेहाल, फसलों को भारी नुकसान

बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का चौथा दिन (गुरुवार) भी हंगामेदार रहा. लोकसभा में सभापति से पत्र छीनने को लेकर कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इस दौरान मचे हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

suman

suman

Next Story