×

भयानक किसान-पुलिस टकराव: लाठियों का शिकार हो रही फोर्स, दिल्ली में मचा तांडव

राजधानी दिल्ली में ट्रेैक्टर रैली के दौरान किसानों को रोक रही पुलिस अब खुद ही किसानों की लाठियों और तलवारों का शिकार बन रही है। लालकिले पर आक्रोशित किसान पहुंच चुके हैं। जहां से किसानों के तोड़फोड़ करने का मंजर अब बहुत ही भयानक होता जा रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 26 Jan 2021 7:57 AM GMT
भयानक किसान-पुलिस टकराव: लाठियों का शिकार हो रही फोर्स, दिल्ली में मचा तांडव
X
राजधानी दिल्ली में ट्रेैक्टर रैली के दौरान किसानों को रोक रही पुलिस अब खुद ही किसानों की लाठियों और तलवारों का शिकार बन रही है। लालकिले पर आक्रोशित किसान पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। ट्रेैक्टर रैली के दौरान किसानों को रोक रही पुलिस अब खुद ही किसानों की लाठियों और तलवारों का शिकार बन रही है। लालकिला पर आक्रोशित किसान पहुंच चुके हैं। जहां से किसानों द्वारा पुलिस को पीटने और तोड़फोड़ करने की खबर सामने आ रही है। बॉर्डर पर किसानों को रोकने का प्रयास कर रही पुलिस को किसानों ने बुरी तरह से पीटा है। मंजर अब बहुत ही भयानक होता जा रहा है। ऐसे में अब भीषण प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिये गए हैं। दिल्ली के कई रास्तों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें... 23 किसानों की मौत: ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा, नहीं थम रहा किसान आंदोलन

किसानों ने पुलिस पर मारपीट करते हुए बैरिकेड तोड़े

राजधानी में लालकिले पर किसानों भारी संख्या में पहुंच गए हैं। बाकी ट्रैक्टर रैली बॉर्डर पर जारी है। ऐसे में गाजीपुर, आइटीओ और नांगलोई में किसानों ने पुलिस पर मारपीट करते हुए बैरिकेड तोड़ डाले। जबकि नोएडा मोड़ पर हिंसक किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू में किया।



दिल्ली में उत्पात मचा रहे किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब हो गई है। किसानों के लगातार कई जत्थे लालकिले और संसद की तरफ बढ़ रहे हैं। यहां तक पुलिस ने इन्हें सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर रोकने और समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन किसानों मानने को तैयार ही नहीं हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली के ITO पर हंगामा, पुलिस बस पलटने की कोशिश कर रहे थे किसान, लाठीचार्ज

red fort फोटो-सोशल मीडिया

कैमरा पर्सन के कैमरा तक को तोड़ दिए

ऐसे में पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के अलावा किसानों ने मीडिया के लोेगों पर भी अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया है। कई रिपोर्टर्स और कैमरा पर्सन के कैमरा तक को तोड़ दिया है। बहुत ही बुरी स्थिति होती जा रही है दिल्ली की। इतनी भारी भीड़ को काबू में कर पाना मुमकिन नहीं बल्कि नमुमकिन है।

अब किसान दिल्ली पुलिस के निर्धारित रूट का उल्लंघन करते हुए बाहरी रिंग रोड से होते हुए दिल्ली की तरफ भारी तादात में कूच कर गए हैं। पुलिस भी उन्हें नहीं रोक रही है। पूरी की पूरी फोर्स असफल होती जा रही है। कुछ किसानों को यहां तक कहना है कि वे संसद भवन और लाल किला भी जाएंगे। जिनमें से कुछ जत्थे लालकिले पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें...दिल्ली के कई इलाकों में घुसे किसान, ITO पर ट्रैक्टरों से धकेलकर बस हटाने की कोशिश

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story