TRENDING TAGS :
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल !
गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार अनामत आंदोलन के जरिए चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ये भी संभावना है कि हार्दिक कांग्रेस के टिकट पर गुजरात के जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पदस्थ सूत्रों द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।
ये भी देखें :उत्तर कोरिया में 1 करोड़ से ज्यादा लोग कुपोषण के शिकार: UN
गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक के बाद पार्टी के शीर्ष नेता वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
वर्तमान में जामनगर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं।
ये भी देखें :आशुतोष की तस्वीरों में देखिये लखनऊ में परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण
आपको बता दें, गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य भी है। इसलिए कांग्रेस पार्टी, प्रदेश पर पूरा ध्यान लगा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को कांग्रेस ने यहां कड़ी टक्कर दी थी।
सूत्रों एक दावे पर इसलिए भी यकीन किया जा सकता है क्योंकि कुछ दिन पहले हार्दिक पटेल ने इस बात का ऐलान किया था कि वो आगामी चुनाव में जनता के बीच होंगे। लेकिन किस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में कुछ नहीं बताया था।