×

सोनभद्र फेल! अब यहां मिल गया खजाना, मालामाल हुआ देश

दरअसल, तिरुचिरापल्ली जिले के थिरुवनाईकवल स्थित जम्बुकेश्वर मंदिर के पास बुधवार को खुदाई करने के दौरान एक तांबे का घड़ा मिला। जब घड़े को खोल कर देखा गया तो इसके अंदर सोने के सिक्के भरे हुए थे। जमीन के अंदर मिले घड़े में कुल 505 सिक्के थे, जिनका वजन 1.716 किलो है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Feb 2020 10:59 AM IST
सोनभद्र फेल! अब यहां मिल गया खजाना, मालामाल हुआ देश
X

तिरुचिरापल्ली: जहां एक तरफ यूपी के सोनभद्र में सोने की खदान मिलने के बाद से पूरे देश में खुशी की ल​हर छा गई थी लेकिन खबरें गलत होने की वजह से लोगों को झटका लग गया। वहीं अब एक बार फिर से अच्छी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, तिरुचिरापल्ली जिले के थिरुवनाईकवल स्थित जम्बुकेश्वर मंदिर के पास बुधवार को खुदाई करने के दौरान एक तांबे का घड़ा मिला। जब घड़े को खोल कर देखा गया तो इसके अंदर सोने के सिक्के भरे हुए थे। जमीन के अंदर मिले घड़े में कुल 505 सिक्के थे, जिनका वजन 1.716 किलो है।

ये भी पढ़ें—बच्चों की मौत से सिसक रहा हैदराबाद: मौत का नजारा ऐसा, देख कांप गये लोग

जैसे ही मंदिर प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घड़े को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मंदिर अधिकारी ने बताया कि 505 सिक्को में से 504 सिक्के सामान आकार के हैं, जबकि एक अन्य सिक्का बाकी से बड़ा है।

7 फीट गहराई में मिला सोने से भरा घड़ा

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण करीब 1800 साल पहले हुआ था। मंदिर के पास जब खुदाई की गई तो करीब 7 फीट नीचे कुछ टकराने की आहट हुई। निकालने पर पता चला वह एक तांबे का घड़ा था, जिसके अंदर सोने के सिक्के भरे हुए थे।

ये भी पढ़ें—पुलवामा हमले की साजिश के आरोपी को मिली ज़मानत, कांग्रेस ने उठाए सवाल

इन सिक्कों पर अरबी लिपि के अक्षर भी लिखे हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है ये सिक्के 10वी 12वी शताब्दी के हो सकते हैं। सिक्कों के बारे में पूरी जानकारी के लिए स्टेट आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट को इस बात की सूचना दी गई है।

जम्बुकेश्वर मंदिर है बहुत खास

बता दें कि जम्बुकेश्वर मंदिर बहुत ही प्रचलित शिव मंदिर है, जिसके अंदर भगवान शिव और माता पार्वती विराजमान है। इस मंदिर प्रांगण में 400 स्तम्भ बने हुए हैं। जम्बुकेश्वर का मतलब होता है शिव और अकिलन्देश्वरी का मां पार्वती। मंदिर के आंगन में एक सरोवर भी बना हुआ है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story