×

Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल बोले- शरद पवार के फैसले पार्टी का निर्णय नहीं, सुनील तटकरे होंगे महाराष्ट्र NCP के नए अध्यक्ष

Maharashtra Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के सुनील तटकरे को पार्टी से हटाए जाने के बाद अजित पवार खेमे ने तटकरे को महाराष्ट्र NCP का अध्यक्ष बना दिया।

Aman Kumar Singh
Published on: 3 July 2023 5:56 PM IST (Updated on: 3 July 2023 6:00 PM IST)
Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल बोले- शरद पवार के फैसले पार्टी का निर्णय नहीं, सुनील तटकरे होंगे महाराष्ट्र NCP के नए अध्यक्ष
X
प्रफुल्ल पटेल और अजीत पवार (Social Media)

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सियासी संकट गहराता जा रहा है। अजीत पवार की बगावत के बाद एनसीपी दो धड़ों में बंट चुकी है। दोनों गुटों की ओर से नई नियुक्ति और बर्खास्तगी की प्रक्रिया तेज है। इस बीच, अजित पवार खेमे ने सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) को महाराष्ट्र एनसीपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

दूसरी तरफ, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (NCP working president Supriya Sule) की मांग पर सोमवार (3 जुलाई) को शरद पवार ने कार्रवाई करते हुए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी संविधान तथा नियमों के उल्लंघन के आरोप में पार्टी से बर्खास्त कर दिया।

प्रफुल्ल पटेल- सुनील तटकरे होंगे नए महाराष्ट्र अध्यक्ष

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से निष्कासित किए जाने के बाद सोमवार को प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, 'हम अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए थे। हमने एनसीपी के तौर पर कुछ फैसले लिए हैं। पटेल ने कहा, हम महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहते हैं कि हमने पार्टी के लिए बड़े स्तर पर फैसले लिए। आधिकारिक तौर पर एनसीपी ने मुझे कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया गया था। कार्यकारी अध्यक्ष से पहले मुझे उपाध्यक्ष चुना गया था। इसी नाते पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत पाटिल (Jayant Patil) को महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया, 'मैंने आज जयंत पाटील को अधिकृत रूप से बता दिया है कि मैं उनको महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटा रहा हूं। उनकी जगह सुनील तटकरे की नियुक्ति हुई है। इसके आगे राज्य में जिस किसी की भी नियुक्ति करनी होगी, वो सुनील तटकरे ही करेंगे।'

अनिल भाईदास पाटिल को बड़ी जिम्मेदारी

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (NCP leader Praful Patel) ने आगे कहा, 'अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी का मुख्य सचेतक (Chief Whip) नियुक्त किया गया है। बता दें, ये फैसला प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार के NCP से हटाए जाने के कुछ देर बाद आया है।

प्रफुल्ल पटेल- शरद पवार के फैसले NCP का निर्णय नहीं

प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया, 'शरद पवार के फैसले एनसीपी के फैसले नहीं हैं। उनके निर्णयों पर गौर नहीं किया जाएगा। अजित पवार एनसीपी के विधि मंडल के नेता रहेंगे। उन्हें आधिकारिक तौर पर चुना गया है। अनिल पाटिल (Anil Patil) अपने पद पर बने रहेंगे।'

सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल NCP से बाहर

वहीं दूसरी तरफ, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इससे पहले, 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में बतौर मंत्री शपथ लेने वाले सभी 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। ये विधायक हैं- अजीत अनंतराव पवार, छगन चंद्रकांत भुजबल, दिलीप दत्तात्रेय वालसे पाटिल, हसन मिया लाल मुश्रीफ, धनंजय पंडितराव मुंडे, धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम, अदिति सुनील तटकरे और संजय बाबूराव बनसोडे।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story