×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया गया

कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2019 के बाद दो साल की अवधि (30 जून, 2021 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी।

Aditya Mishra
Published on: 26 Jun 2019 7:47 PM IST
नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया गया
X

नई दिल्ली: केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने अमिताभ कांत को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में दो वर्ष का सेवा विस्तार दिए जाने की बुधवार को घोषणा की।

कार्मिक मामलों के मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2019 के बाद दो साल की अवधि (30 जून, 2021 तक) के लिए कांत के कार्यकाल के विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें...विवादित बयान पर अधीर रंजन बोले- मोदी को ठेस पहुंची तो माफी मांगने के लिए तैयार

अमिताभ कांत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। नीति आयोग के सीईओ बनाए जाने से पहले तक कांत औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग में सचिव थे। कांत को 17 फरवरी, 2016 को दो साल के कार्यकाल के लिए सरकार द्वारा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें...गालिब के शेरों काे आधार बना PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story