×

चलते-चलते पलट गई बस: चारों तरफ मची चीख-पुकार, दर्जनों घायल

जानकारी के अनुसार ये बस इंद्री से पेहवा जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त यात्रियों से भरी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया है।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Feb 2020 8:48 AM GMT
चलते-चलते पलट गई बस: चारों तरफ मची चीख-पुकार, दर्जनों घायल
X

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 1 की मौत और 40 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा ​है कि अभी इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

दरअसल, पेहवा मार्ग पर ज्योतिसर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। हादसा प्राइवेट बस के पलटने से हुआ। सभी घायलों को इलाज के जयप्रकाश अस्पताल भिजवा दिया गया है। वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में दसवीं कक्षा तक मराठी अनिवार्य, कानून तोड़ने पर जुर्माना

चलते-चलते पलट गई बस: चारों तरफ मची चीख-पुकार, दर्जनों घायल

जानकारी के अनुसार ये बस इंद्री से पेहवा जा रही थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त यात्रियों से भरी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवाया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें—अभी-अभी लगी भीषण आग: धुएं में तब्दील हुआ शहर, दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद

चलते-चलते पलट गई बस: चारों तरफ मची चीख-पुकार, दर्जनों घायल

इसके पहले राजस्थान में हुआ था ​हादसा

बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर पापडी गांव के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो नदी में जा गिरी। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को नदी से रेस्क्यू किया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story