×

नाबालिग बेटे ने गाड़ी का कराया एक्सीडेंट, पिता के साथ चाभी सौंपने वाला भी अरेस्ट

दो दिन पहले ही पुणे में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को सर्विस सेंटर से गाड़ी लाने के लिए भेजा था। बेटा नाबालिग था, लेकिन वो अपने साथ तीन और दोस्तों को ले गया।

Newstrack
Published on: 25 Dec 2020 5:02 PM IST
नाबालिग बेटे ने गाड़ी का कराया एक्सीडेंट, पिता के साथ चाभी सौंपने वाला भी अरेस्ट
X
गाड़ी सर्विस सेंटर से लेने के बाद जब सभी वापस आ रहे थे, तभी गाड़ी की रफ्तार बढ़ने से वह एक दुकान में जा घुसी। इस दौरान गाड़ी में सवार युवाओं को बुरी तरह से चोटें भी आई।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में नाबालिग बेटे को गाड़ी चलाने के लिए देना उसके पिता को भारी पड़ गया। गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर पुलिस ने लडके के पिता और चाभी देने वाले एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

पुलिस ने नाबालिग को गाड़ी चलाने देने के जुर्म में उक्त कार्रवाई की है। एक्सीडेंट की घटना दो दिन पहले हुई थी। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद है।

दरअसल 23 दिसम्बर को एक नाबालिग अपने दोस्तों के साथ जब गाड़ी चला रहा था, तब तेज रफ्तार के कारण उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

इस दौरान कार में सवार युवाओं को चोट आई, जबकि एक दुकान को भी नुकसान पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। कड़ा एक्शन लेते हुए नाबालिग के पिता और एक अन्य को जेल में लाकर बंद कर दिया।

सेना की खूंखार कमान: कांप रहा इससे पाकिस्तान और चीन, करेगी दोनों का खात्मा

Arrest नाबालिग बेटे ने गाड़ी का कराया एक्सीडेंट, पिता के साथ चाभी सौंपने वाला भी अरेस्ट (फोटो: सोशल मीडिया)

क्या है ये पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही पुणे में एक व्यक्ति ने अपने बेटे को सर्विस सेंटर से गाड़ी लाने के लिए भेजा था। बेटा नाबालिग था, लेकिन वो अपने साथ तीन और दोस्तों को ले गया।

गाड़ी सर्विस सेंटर से लेने के बाद जब सभी वापस आ रहे थे, तभी गाड़ी की रफ्तार बढ़ने से वह एक दुकान में जा घुसी। इस दौरान गाड़ी में सवार युवाओं को बुरी तरह से चोटें भी आई।

शादी के नाम पर 10 लाख की ठगी, बारात में रोटी बनाने आई लड़की से करा दिया विवाह

Chalan नाबालिग बेटे ने गाड़ी का कराया एक्सीडेंट, पिता के साथ चाभी सौंपने वाला भी अरेस्ट (फोटो: सोशल मीडिया)

पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को गाड़ी चलाने के लिए देने के लिए पिता को अरेस्ट किया। इतना ही नहीं, जिस सर्विस सेंटर पर गाड़ी लेने नाबालिग गया वहां चाभी देने वाले व्यक्ति को भी अरेस्ट किया, क्योंकि उसने नाबालिग को गाड़ी चलाने दी।

गौरतलब है कि पिछले साल ही ऐसा कानून बनाया गया है, जिसमें अगर नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उसके अभिभावक पर एक्शन लिया जाएगा। अभिभावक पर एक्शन के अलावा कानून में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने, नाबालिग का भविष्य में ड्राइविंग लाइसेंस रोकने का नियम है।

केंद्र सरकार की शानदार स्कीम, सिर्फ 42 रुपये में पाएं आजीवन पेंशन, यहां पढ़ें डिटेल्स

Newstrack

Newstrack

Next Story