×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धमाके में उड़ी कार: हादसे से कांपा शहर, आग में समाया पूरा परिवार

पंजाब के दिड़बा में शादी से वापस हो रहे लोगों की कार में एक कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई। इस भयानक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 11:55 AM IST
धमाके में उड़ी कार: हादसे से कांपा शहर, आग में समाया पूरा परिवार
X
पंजाब के दिड़बा में शादी से वापस हो रहे लोगों की कार में एक कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई। इस भयानक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

संगरूर। पंजाब में भीषण हादसा हो गया। यहां दिड़बा में शादी से वापस हो रहे लोगों की कार में एक कैंटर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई। इस भयानक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कार में सवार 5 लोगों टक्कर के दौरान फंसे रह गए, और जिंदा ही आग में जल गए। बाद में कार भी पूरी तरह धू-धूकर जल गई। ये हादसा सोमवार को रात में हुआ। बताया जा रहा कि हादसे के बाद कैंटर चालक गायब हो गया।

ये भी पढ़ें... छेड़छाड़ पीड़िता की मौत: इसलिए सरकार ने अपराध को छिपाया, राहुल का हमला

कार में पांच लोग सवार

बता दें, ये दर्दनाक हादसा संगरूर-सुनाम मेन रोड पर हुई। दुर्घटना स्थल में मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है। कार गलत दिशा से आ रही थी और यह कैंटर से टकरा गई। इसके कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे।

ऐसे में ये लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही आग ने कार पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और इसमें सवार लोग फंस गए। इसके बाद सभी पांच लोग कार के अंदर ही जलकर राख हो गए। फिर कार भी पूरी तरह जल गई।

road accident फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...नीतीश के सामने इन चुनौतियों का अंबार, नई सरकार में भाजपा पूरी तरह हावी

पूरे क्षेत्र में हड़कंप

साथ ही बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मोगा जिले के रहनेवाले थे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि ये सभी व्यक्ति रात में किसी विवाह समागम में शामिल होने के बाद वापस मोगा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्‍जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है।

आगे पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान मोगा के टल्‍लेवाल निवासी डा. बलविंदर सिंह, मोगा के नानक नगर निवासी कुलतार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, मोगा की ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी कैप्टन सुखविंदर सिंह, मोगा के रामुवालिया निवासी सुरिंदर सिंह और मोगा निवासी चमकौर सिंह के रूप में हुई है।

फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्‍टमार्टम के लिए संगरूर में सिविल अस्पताल भेजा गया। ट्रक ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले जांच पड़ताल करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें...बिहार चुनाव में दुर्गति से कांग्रेस में बढ़ी कलह, सोनिया ने बुलाई अहम बैठक



\
Newstrack

Newstrack

Next Story