TRENDING TAGS :
आंदोलन कर रहे किसानों से बात करेंगे CM अमरिंदर, फिर PM मोदी और शाह से मिलेंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से बातचीत का मोर्चा संभाला है। जानकारी के मुताबिक आज वही किसनों से बातचीत कर उनको मनाने का प्रयास करेंगे। बता दें अभी तक तीन मंत्रियों की कमेटी किसानों से बातचीत कर रही थी।
चंडीगढ़: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से से पंजाब में आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है, जिसके चलते हालात अब बिगड़ने लगे हैं। राज्य में रेल सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा है कि उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: नगरोटा एनकाउंटर: रची गई थी बड़ी साजिश, ये खूंखार आतंकी दे रहा था निर्देश
किसानों से बात करेंगे सीएम अमरिंदर
इस बीच खबर आ रही है पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से बातचीत का मोर्चा संभाला है। जानकारी के मुताबिक आज वही किसनों से बातचीत कर उनको मनाने का प्रयास करेंगे। बता दें अभी तक तीन मंत्रियों की कमेटी किसानों से बातचीत कर रही थी।
ये भी पढ़ें: आज के ही दिन जारी हुआ था देश का पहला डाक टिकट, जानिए अहम बातें
डेढ़ बजे किसान संगठनों के साथ सीएम अमरिंदर की मीटिंग
सीएम अमरिंदर सिंह आज दोपहर सभी संगठनों से बात करेंगे। किसान संगठनों से बातचीत के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने इस बारे में जानकारी दी कि शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में डेढ़ बजे किसान संगठनों के साथ सीएम अमरिंदर की मीटिंग होगी।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किसान यूनियन के नेता रुलदू सिंह मानसा के मुताबिक मुख्यमंत्री से मुलाकात से पहले किसान भवन में 11 बजे किसान संगठनों के नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक में तय होगा कि उनके सामने कौन कौन सी बात रखनी है।
बता दें कि सीएम अमरिंदर और किसानों कि यह मीटिंग पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग से पहले की जा रही है ताकि किसानों के रुख को भी समझा जा सके।
ये भी पढ़ें: मौसम का अलर्ट जारी: चल रही हड्डियाँ गला देने वाली ये हवा, खुद को रखें सुरक्षित