×

हवस की पुजारिन कातिल रानी! जो पुरुषों के साथ रात गुज़ार उसे देती थी मार

वो हर सैनिक को इसलिए मार देती थी ताकि वो किसी इंसान को अमीना के बारे में न बता पाये। उन्होंने कभी भी किसी पुरुष से विवाह नहीं किया, इसके पीछे का वजह ये बताई जाती है कि उन्हें अपनी शक्ति खोने का डर था।

Newstrack
Published on: 12 July 2023 6:02 PM IST
हवस की पुजारिन कातिल रानी! जो पुरुषों के साथ रात गुज़ार उसे देती थी मार
X

लखनऊ: हमारे देश का इतिहास सभी देशों की अपेक्षा बहुत पुराना और धनी है। उन्हीं इतिहास के बारे में जब हम गहनता से अध्ययन करते हैं तो हमें बहुत कुछ नया जानने को मिलता हैं तो आज हम लाये हैं एक रानी की दास्तान जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें— आइजोल में अमित शाह का बड़ा बयान, 2021 तक आएगी रेलवे लाइन

वैसे इतिहास के पन्नों में बहुत सी ऐसी रानियों के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने अपनी सुंदरता,और ताकत के बल पर अपना नाम इतिहास में लिखा। ऐसी ही एक रानी हुई जिनका नाम अमीना है। कहा जाता है कि रानी अमीना युद्ध कौशल में निपुण थी, यही कारण था कि उन्होंने अपने साम्राज्य को बढ़ाने के लिए कई युद्धों में विजय हासिल किया,रानी ने अपने तेज़ दिमाग़ और ताक़त का इस्तेमाल कर वहां किले बंदी से लेकर व्यापार तक का विस्तार किया।

ये है रानी का ​परिचय

रानी अमीना का जन्म 1533 में कडूना के जाज़ा क्षेत्र में हुआ था। उनकी मां का नाम रानी बकवा द हाबे था, जो अमीना के दादा हाबे ज़ज्जाऊ नोहिर की मौत के बाद से ज़ाज़ाऊ साम्राज्य की देख-रेख कर रहीं थीं। अपने शासनकाल में अमीना ने 20 हज़ार लोगों की विशाल सेना का नेतृत्व किया था, कहा जाता है कि अमीना जिस राज्य को हराती, उसके एक सैनिक के साथ रात गुज़ारती और सुबह होने के बाद मार डालती।

ये भी पढ़ें— हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, इस नेता ने छोड़ा साथ

वो हर सैनिक को इसलिए मार देती थी ताकि वो किसी इंसान को अमीना के बारे में न बता पाये। उन्होंने कभी भी किसी पुरुष से विवाह नहीं किया, इसके पीछे का वजह ये बताई जाती है कि उन्हें अपनी शक्ति खोने का डर था।

Newstrack

Newstrack

Next Story