×

श्रीनगर से दिल्ली लौटने पर राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद राहुल गांधी पहली बार श्रीनगर जा रहे थे लेकिन उनको और उनके साथ आए विपक्षी दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य नहीं है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।

Roshni Khan
Published on: 25 Aug 2019 10:02 AM IST
श्रीनगर से दिल्ली लौटने पर राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद राहुल गांधी पहली बार श्रीनगर जा रहे थे लेकिन उनको और उनके साथ आए विपक्षी दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य नहीं है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।

ये भी देखें:अरुण जेटली का अंतिम संस्कार आज, BJP मुख्यालय लाया जाएगा पार्थिव शरीर

राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने कहा था कि मैं आमंत्रित हूं। अब जब मैं कश्मीर गया तो वे कह रहे हैं कि आप नहीं आ सकते। सरकार कह रही है कि हर चीज सामान्य है। इसलिए अगर हर चीज सामान्य है तो हमें बाहर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। यह आश्चर्यजनक है।

'हम कश्मीर के लोगों से करना चाहते हैं बात'

दिल्ली लौटने के बाद राहुल ने कहा, 'हम किसी भी ऐसे क्षेत्र में जाना चाहते हैं जहां शांति है और 10- 15 लोगों से बात करना चाहते हैं। अगर धारा 144 लागू है तो मैं अकेले जाना चाहता हूं, हमें समूह में नहीं जाना है।' राहुल ने आगे कहा कि हम यह जानना चाहते थे कि लोग किस स्थिति में हैं और अगर उनकी मदद कर सकते हैं तो करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हमें एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया गया।

ये भी देखें:नरेश गोयल पर ED का खुलासा, जेट संस्थापक की हैं 19 कंपनियां, 5 विदेश में

'मारपीट की गई पत्रकारों के साथ'

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे साथ के पत्रकारों के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया और पीटा गया। यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। बता दें कि शनिवार को कश्मीर गए इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के साथ माकपा, भाकपा, द्रमुक, राकांपा, जद (एस), राजद, एलजेडी और टीएमसी के नेता भी थे।

कश्मीर प्रशासन ने दी सफाई

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार रात को कहा था कि राजनीतिक नेताओं का दौरा घाटी के कई क्षेत्रों में लगायी गयी पाबंदियों का उल्लंघन होगा। विपक्षी दलों को घाटी नहीं जाने देने के प्रशासन के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने संवाददाताओं से शनिवार शाम को कहा कि ऐसे समय में शांति तथा कानून व्यवस्था कायम रखना एक प्राथमिकता है जब सीमा पार आतंकवाद का खतरा कायम है। कंसल ने कहा कि उनसे घाटी का दौरा नहीं करने का अनुरोध किया गया था।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story