TRENDING TAGS :
नोटबंदी पर बोले राहुल: कहा पीएम ने चला था दांव, पूंजीपतियों के लिए किया ऐसा
नोटबंदी की बरसी के मौके पर रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी पर करारा प्रहार किया है।
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि नोटबंदी को लाने का मकसद काले धन पर रोक लगाना नहीं था बल्कि इससे प्रधानमंत्री ने अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें:आतंक का हुआ अंत: सेना ने फिर बचाया देश को, जल्द होगा खूंखारों का विनाश
नोटबंदी की बरसी के मौके पर रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नोटबंदी पर करारा प्रहार किया है। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने लिखा है कि नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक परी सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से 'मोदी-मित्र' पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।
उन्होंने देश के नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। उन्होंने देश के नागरिकों से भी चुप बैठने के बजाए इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पूरे होने पर अपनी आवाज़ बुलंद करने की अपील की है।
वीडियो संदेश भी जारी किया
[video width="1280" height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/नोटबंदी-PM-की-सोची-स...qXWBqA_4.mp4"][/video]
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है जिसमें नोट बंदी को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के सामने एक बहुत बड़ा सवाल है। यहकोविड-19 का समय है। सवाल यह है कि बांग्लादेश की इकोनामी हिंदुस्तान की इकॉनमी से आगे कैसे निकल गई । एक समय होता था जब हिंदुस्तान की इकॉनमी दुनिया की सबसे high-performing इकॉनमी होती थी सरकार कहती है कि कारण कोविड-19 है। मगर कारण कोविड-19 हो भी तो वह बांग्लादेश में भी है। कोविड-19 दुनिया में भी है तो हिंदुस्तान पीछे कैसे रह गया । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कारण कोविड-19 नहीं है। इसका कारण नोटबंदी और जीएसटी है।
4 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण शुरू किया
4 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण शुरू किया । आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारी । किसानों, मजदूरों , छोटे दुकानदारों को जबरदस्त चोट मारी ।मनमोहन सिंह जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को 2% नुकसान होने वाला है और वही हमें देखने को मिला दे रहा है । प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे । लेकिन यह लड़ाई काले धन के खिलाफ नहीं लड़ी गई। यह झूठ था । आक्रमण आप पर हो रहा था ।
आपके पैसे को आप से छीन कर नरेंद्र मोदीजी चुने हुए दो-तीन उद्योगपति मित्रों को देना चाहते ह। आप लाइन में खड़े थे उस लाइन में नरेंद्र मोदी जी के बड़े-बड़े उद्योगपति मित्र नहीं थे। आपने अपना पैसा बैंक में डाला और बैंक से नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्योगपति मित्रों को दे दिया । उन का कर्जा माफ कर 350000 करोड़ रूपया उनका कर्जा माफ किया उसके बाद मोदी जी ने गलत जीएसटी लागू किया। रास्ता साफ किया।
ये भी पढ़ें:खाई में गिरे यात्री: हो गए सबके टुकड़े-टुकड़े, हादसा देख हिल उठा पूरा देश
छोटे दुकानदारों को मध्यवर्ती कारोबारियों और छोटे कारोबारियों खत्म कर दिया ।रास्ता किसके लिए साफ किया, फिर से अपने चुने हुए तीन चार उद्योगपति के लिए किया । अब यह तीन नए कानून में मोदी जी लाए हैं । यह किसानों को खत्म करने के कानून है । किसानों के खेत को उनके हाथ से छीनने के कानून है । भाइयों और बहनों हम सबको मिलकर लड़ना पड़ेगा नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान की जो प्राइड हुआ करती थी , हिंदुस्तान की जो शान हुआ करती। उसे नष्ट कर दिया है । हमें एक साथ मिलकर हिंदुस्तान को फिर से बनाना पड़ेगा।
अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।