×

Manipur Violence: 'राहुल गांधी शांति के मसीहा नहीं, 'राजनीतिक अवसरवादी' हैं', FIR के अगले ही दिन अमित मालवीय का हमला

Amit Malviya On Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंसा की आग में झुलसते मणिपुर के दो दिनी दौरे पर हैं। वो वहां हिंसाग्रस्त चुराचांदपुर जाएंगे और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Aman Kumar Singh
Published on: 29 Jun 2023 10:05 AM GMT (Updated on: 29 Jun 2023 11:59 AM GMT)
Manipur Violence: राहुल गांधी शांति के मसीहा नहीं, राजनीतिक अवसरवादी हैं, FIR के अगले ही दिन अमित मालवीय का हमला
X
अमित मालवीय और राहुल गांधी (Social Media)

Amit Malviya On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नेकांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट को लेकर एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद ही फिर निशाना साधा है। मालवीय ने गुरुवार (29 जून) को एक बार फिर ट्वीट कर राहुल गांधी के मणिपुर दौरे (Rahul Gandhi's Manipur Visit) पर हमला बोला। बीजेपी नेता ने कहा, 'राहुल गांधी कोई शांति के मसीहा नहीं, बल्कि 'राजनीतिक अवसरवादी' (Political Opportunist) हैं।'

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल उठाया कि, 'कांग्रेस की सरकार में जब मणिपुर में हिंसा हुई थी, उस वक़्त राहुल गांधी ने राज्य का का दौरा क्यों नहीं किया था?' मालवीय के बयान के बाद राजनीतिक तूफान उठना तय माना जा रहा है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story