Rahul Gandhi PC: 'अडानी मुद्दे से डरी है मोदी सरकार, संसद के रिकॉर्ड से हटाए मेरे बयान', राहुल गांधी का अटैक

Rahul Gandhi Press Conference : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। अडानी से रिश्तों को लेकर भी घेरा। दरअसल, राहुल के ब्रिटेन में दिए बयान पर संसद में हंगामा मचा है।

Aman Kumar Singh
Published on: 16 March 2023 3:18 PM GMT (Updated on: 16 March 2023 6:11 PM GMT)
Rahul Gandhi PC: अडानी मुद्दे से डरी है मोदी सरकार, संसद के रिकॉर्ड से हटाए मेरे बयान, राहुल गांधी का अटैक
X
Rahul Gandhi (Social Media)

Rahul Gandhi Press Conference : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (16 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार और गौतम अडानी के रिश्तों पर हमला बोला। राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'आज मेरे आते ही एक मिनट में संसद स्थगित हो गई। उम्मीद है कि कल मुझे बोलने देंगे। लेकिन, मुझे पक्का नहीं लगता। कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी जी और अडानी जी के बारे में मैंने सवाल पूछे थे, उस भाषण को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। उन्होंने कहा, उसकी सभी बातें मैंने पब्लिक डोमेन से निकाली थीं। सरकार अडानी से डरी है। इसीलिए ये तमाशा हो रहा है।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, 'मुझे लगता कि संसद में नहीं बोलने देंगे। उनके चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं। मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं जवाब दूं। मैं लोकसभा स्पीकर के पास गया। उनसे कहा है कि मुझे सदन में बोलने दें। सरकार जो कर रही है वो अडानी के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए है।'

'PM मोदी अडानी मुद्दे से डरे हैं'

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, 'पीएम मोदी, अडानी मुद्दे से डरे हुए हैं। मैंने पूछा था कि, प्रधानमंत्री और अडानी का रिश्ता क्या है? गौतम अडानी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि एक सांसद होने के नाते मैं पहले सदन में डिटेल में अपनी बात कहूं। इसलिए यहां आप लोगों के सामने पहले ज्यादा डिटेल में नहीं जाना चाहता।'

राहुल बोले- मैंने भारत या भारतीय संसद पर कुछ नहीं कहा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने भारत या भारतीय संसद (Indian parliament) के खिलाफ कुछ नहीं कहा। यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी, तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे। लंदन से लौटने के बाद गुरुवार को राहुल पहली बार बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद पहुंचे।'

राहुल के बयान पर संसद में कोहराम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ब्रिटेन में दिए बयान पर संसद में हंगामा मचा है। इस बीच राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे से वापस भारत लौट आए हैं। वे गुरुवार (16 मार्च) को पार्लियामेंट पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात की। संसद में उन्होंने अपनी बात रखने के लिए समय मांगा।

राहुल को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने आमंत्रित किया था

कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी हाल में ब्रिटेन दौरे पर थे। राहुल को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने आमंत्रित किया था। बाद में वो ब्रिटिश सांसदों के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इन तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान राहुल गांधी ने भारत सरकार सहित कई संस्थाओं और जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा था संसद में उनका माइक बंद कर दिया जाता है। ब्रिटेन दौरे पर दिए गए बयानों को लेकर भारत में राजनीतिक घमासान तेज हो गया। संसद में भी पिछले दो दिनों से राहुल मुद्दे पर कांग्रेस और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने है। बीजेपी एक तरफ जहां राहुल से माफी मांगने को कह रही है, तो वहीं कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके नेता अपने बयान पर कोई माफी नहीं मांगेंगे।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story