TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार के यात्रियों को सौगातः चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मना सकेंगे त्योहार

भारतीय रेलवे इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू करेगी। रेलवे के इस फैसले से आम यात्रियों को आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़ी राहत मिलने वाली है। इनमें पूर्व मध्य रेल की संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, संघमित्रा सहित 5 जोड़ी ट्रेनें हैं।

Newstrack
Published on: 16 Sept 2020 12:41 PM IST
बिहार के यात्रियों को सौगातः चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मना सकेंगे त्योहार
X
बिहार के यात्रियों को सौगातः चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मना सकेंगे त्योहार

पटना: कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की तरफ से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब जबकि अन लॉक की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है और त्योहारों को देखते हुए बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जिसके अंतर्गत रेलवे ने 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन (Clone train) चलाने का फैसला किया है। इनमें अधिकतर ऐसी हैं जो बिहार से गुजरेंगी। रेलवे के अनुसार, इनमें एडवांस रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है और इसका किराया हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) के समतुल्य रहेगा।

7 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलायी जाएंगी, रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू

बता दें कि भारतीय रेलवे इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू करेगी। रेलवे के इस फैसले से आम यात्रियों को आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़ी राहत मिलने वाली है। इनमें पूर्व मध्य रेल की संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, संघमित्रा सहित 5 जोड़ी ट्रेनें हैं। इसके अलावा विभिन्न जोन से चलायी गयी 7 जोड़ी क्लोन ट्रेनें राज्य के विभिन्न स्टेशनों से आएंगी और जाएंगी।

indian railway

सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होंगी

भारतीय रेल मंत्रालय ने मंगलवार को 20 जोड़ी (कुल 40) ट्रेन का ब्योरा जारी किया। इनके ठहराव वाले स्टेशन सीमित होंगे और सभी ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी की होगी। पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति जैसे ट्रेन शामिल हैं।

ये भी देखें: अंकिता लोखंडे ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लोगों ने हाथ जोड़ कहा इसे हटा दें

क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस यानी फ्लैक्सी फेयर लागू है

इसके अलावा नॉर्दर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी। इन सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस यानी फ्लैक्सी फेयर लागू किया गया है। इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

क्लोन ट्रेन का नंबर बदलने के साथ नई समयसारणी

पटना के राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन बनाया गया है। इस क्लोन ट्रेन का नंबर बदलने के साथ-साथ समय-सारणी भी निर्धारित की गयी है। क्लोन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4:25 बजे रवाना होगी।

indian railway-3

ये भी देखें: मंत्री ने की PM की जमकर तारीफ, कहा- मोदी के हाथ में देश सुरक्षित

ट्रेन नंबर, और डेस्टिनेशन समय सारणी

-02563 सहरसा-दिल्ली सुबह 5:15 बजे

-02564 दिल्ली-सहरसा शाम 5:50 बजे

-03391 राजगीर-दिल्ली श्रमजीवी क्लोन सुबह 7:00 बजे

-03392 दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी क्लोन दिन 11:00 बजे

-02569 दरभंगा-दिल्ली सुबह 7:00 बजे

-02570 दिल्ली-दरभंगा दिन 12:15 बजे

-02573 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुबह 9:40 बजे

-02574 दिल्ली-मुजफ्फरपुर दिन 12:50 बजे

-03293 राजेंद्र नगर-दिल्ली संपूर्ण क्रांति क्लोन शाम 4:25 बजे

-03294 दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति क्लोन दिन 1:30 बजे

-04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 6:15 बजे

-04652 अमृतसर-जयनगर दिन 10:55 बजे

-02787 सिकंदराबाद-दानापुर सुबह 7:30 बजे

-02788 दानापुर-सिकंदराबाद सुबह 9:00 बजे

-06509 बेंगलुरू-दानापुर सुबह 8:00 बजे

-06510 दानापुर-बेंगलुरु शाम 6:10 बजे

-09465 अहमदाबाद-दरभंगा रात्रि 8:40 बजे

-09466 दरभंगा-अहमदाबाद सुबह 4:00 बजे

-09065 सूरत-छपरा सुबह 8:30 बजे

-09066 छपरा-सूरत सुबह 8:30 बजे

-09447 अहमदाबाद-पटना शाम 7:45 बजे

-09448 पटना-अहमदाबाद रात 10:30 बजे

-05485 कटिहार-दिल्ली शाम 4:50 बजे

-05486 दिल्ली-कटिहार सुबह 5:35 बजे

indian railway-4

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story