TRENDING TAGS :
रद्द हुई कई ट्रेनें: सभी यात्रीगण इस पर दें ध्यान, यहां जानें पूरी डिटेल
जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। इस ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन रूप में किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर से सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
नई दिल्ली: कोसीकलां में पटरी पर चल रहें काम की वजह से निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन 29 दिसंबर तक रद्द कर दी गई थी। निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन को निजामुद्दीन स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर चल रहे काम की वजह से इस ट्रेन को 2 दिन और रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा निजामुद्दीन पुणे दूरंतो एक्सप्रेस को भी 29 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। अहमदाबाद से निजामुद्दीन जानें वाली ट्रेन और उदयपुर से जानें वाली ट्रेन निजामुद्दीन मेवाड़ 30 दिसंबर तक इन ट्रेनों को स्थगित कर दी गई हैं। निजामुद्दीन से जानें वाली ट्रेन अहमदाबाद 31 दिसंबर तक स्थगित की गई हैं। आइये देखें हैं पूरी लिस्ट-
चलने वाली ट्रेन की लिस्ट
बलसाड़स-हरिद्वार (09111) 29 तक, बांद्रा-हरिद्वार (09017) 30 तक तथा हरिद्वार-बलसाड़ (09112) 31 दिसंबर को मेरठ तक ही सेवा मिलगे। अमृतसर-बांद्रा क्लोन ट्रेन (09026), निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी (02954), दिल्ली-मुंबई (02952), अमृतसर-बांद्रा (09026) क्लोन ट्रेन एवं दिल्ली-इंदौर (02416) इंटरसिटी 30 दिसंबर तक तिलक ब्रिज, निजामुद्दीन और औखला के मार्गे से होकर चलेगी। अमृतसर-बांद्रा (02926) 30 दिसंबर तक दिल्ली, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर और कोटा के मार्गे से होते हुए चलेगी। निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल (02432) 29 तक रेवाड़ी, अलवर, जयपुर और कोटा के मार्गे से होते हुए चलेगी।
ये भी देखें: नए साल को लेकर गाइडलाइंस जारी, यहां जानें किन-किन राज्यों में लागू रहेंगी पाबंदियां
ट्रेन की टाइमिंग लिस्ट
जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। इस ट्रेन का संचालन स्पेशल ट्रेन रूप में किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर से सुबह 5 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02460 इंदौर से सुबह 6 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इंदौर से आते समय कोटा में यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन कोटा के अलावा राईका बाग, गोटन, मित्ररोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन, नेवा सिटी, सांभर लेक, फालना, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली, निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर, इंद्रगढ़, लाखेरी, डकनिया, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ये भी देखें: माँ बनी नन्ही लड़की: हुआ था दुष्कर्म, प्रसव के बाद हुआ ये दर्दनाक खुलासा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।