×

रेलवे ने दिया बड़ा झटका! दिवाली बाद बंद होंगी 14 ट्रेनें, अगले साल तक करना होगा इंतजार

Manali Rastogi
Published on: 6 Sept 2023 5:08 PM IST
रेलवे ने दिया बड़ा झटका! दिवाली बाद बंद होंगी 14 ट्रेनें, अगले साल तक करना होगा इंतजार
X

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को छठ पूजा और दीपावली के बाद एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल भारतीय रेलवे फरवरी 2020 तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ आंशिक रूप से बंद हो गई हैं। भारतीय रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से बंद किया।

यह भी पढ़ें: India vs South Africa: रोहित शर्मा के बाद रहाणे का बवाल, किया नया कारनामा

भारतीय रेलवे का कहना है कि देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की रि-मॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें बंद की गई हैं। फरवरी 2020 तक यात्रियों को इन ट्रेनों का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे की तरफ किन-किन ट्रेनों को बंद किया गया है और कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं।

देखिए पूरी लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस को 10 नवंबर से 6 फरवरी 2020 तक।
  • अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन से देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर से 6 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 14310 देहरादून से उज्जैन एक्सप्रेस 12 नवंबर से 05 फरवरी तक।
  • ट्रेन 14317 इंदौर से देहरादून एक्सप्रेस को नौ नवंबर से 9 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 14318 देहरादून इंदौर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 8 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 14606 से जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी।
  • ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार से जम्मू एक्सप्रेस 11 नवंबर से 3 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा से देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 19020 देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 9 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 54341 सहारनपुर से देहरादून पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 54342 देहरादून से सहारनपुर पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी।
  • ट्रेन नंबर 12687 मुदरई से देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक।
  • ट्रेन नंबर 12688 देहरादून चंडीगढ़ मुदरई एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।

कौन सी ट्रेनें आंशिक रूप से हुईं बंद

  • ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक हरिद्वार से देहरादून तक बंद रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12018 देहरादून से न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 नवंबर तक आंशिक रूप से बंद रहेगी। यह ट्रेन ओल्ड देहरादून तक चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 14712 को श्रीगंगा नगर हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 07 फरवरी तक अंबाला कैंट तक कुछ समय के बंद रहेगी और अंबाला कैंट से हरिद्वार के बाद ट्रेन कैंसिल कर दी गई।
  • 12054 अमृतसर हरिद्वार जनशब्ताबदी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक सहारनपुर तक कुछ समय के लिए बंद रहेगी।
  • सहारनपुर से हरिद्वार के बीच में कैंसिल कर दी गई।
  • 12053 हरिद्वार अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक पुराने सहारानपुर से चलाई जाएगी।

इसलिए उठाया गया ये कदम

वहीं, इस मामले में अंबाला के सीनियर डीसीएम हरि मोहन का कहना है कि नवंबर के महीने में ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा, जबकि इनको अगले साल फरवरी में शुरू किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि रेलवे ने यह कदम देहरादून रेलवे स्टेशन की रि-मॉडलिंग के चलते उठाया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story