TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अफवाह से बचें: 3 मई तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, 39 लाख रेल टिकट होंगे रद्द

देशभर में 15 अप्रैल से 3 मई के बीच ट्रेन और उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आपने भी इस दौरान ट्रेन की बुकिंग कराई थी तो आपके पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

Ashiki
Published on: 15 April 2020 8:49 AM IST
अफवाह से बचें: 3 मई तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, 39 लाख रेल टिकट होंगे रद्द
X

नई दिल्ली: देशभर में 15 अप्रैल से 3 मई के बीच ट्रेन और उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आपने भी इस दौरान ट्रेन की बुकिंग कराई थी तो आपके पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बाहर से आये 2800 लोगों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा, बिना जांच के भेजे गए घर

दरअसल रेलवे 15 अप्रैल से 3 मई के बीच यात्रा के लिए बुक लगभग 39 लाख टिकटों को रद्द करने के लिए तैयार है। वहीं हालांकि मुंबई में भीड़ इकट्ठा होने के बाद कई तरह की अफवाह फैलने को लेकर रेलवे ने मंगलवार रात एक बार फिर स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई 2020 तक यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और लोगों की भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है। रेल मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए संदेश में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें।

39 लाख टिकट रेलवे करेगा रद्द

सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने से यात्री ट्रेनों के स्थगित रहने के कारण रेलवे को 15 अप्रैल और तीन मई के बीच की यात्रा के लिए बुक किए गए करीब 39 लाख टिकट रद्द करना होगा। दरअसल, रेलवे ने 21 दिवसीय लॉकडाउन के खत्म होने पर 14 अप्रैल के बाद टिकट बुकिंग की अनुमति दे रखी थी। ऐसे में 39 लाख टिकट बुक हो गए थे।



ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: UP परिवहन निगम ने बसों के संचालन पर 3 मई तक लगाई रोक

मालगाड़ियां चलती रहेंगी

भारतीय रेलवे ने बताया, ‘कोविड-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जारी उपायों के क्रम में भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाओं को 3 मई 2020 तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा।' बयान में कहा गया, ‘अगले आदेश तक किसी प्रकार के टिकटों की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। हालांकि, पहले बुक की जा चुकी टिकटों को रद्द करने की ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी।’

यात्री उड़ानें भी 3 मई तक स्थगित

देश में करीब 15,000 यात्री ट्रेनों से रोजाना दो करोड़ लोग यात्रा करते हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने भी कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानें तीन मई की मध्यरात्रि तक स्थगित रहेंगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना: डेड बॉडी से भी फैलता है वायरस? वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा दावा

टिकट बुकिंग के पैसे होंगे वापस

रेलवे द्वारा जारी बयान में कहा गया कि रद्द की गई रेलगाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे के मुताबिक, यूटीएस और पीआरएस सहित सभी टिकट बुकिंग काउंटरों की सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी। रेलवे ने कहा है कि तीन मई तक रद्द की गई ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे और काउंटर से टिकट लेने वाले लोग 31 जुलाई तक अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Covid-19 से दुनियाभर में तबाही, अब इस देश में मिले 6 कोरोना वायरस



\
Ashiki

Ashiki

Next Story