×

दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, यहां चलेगी धूल भरी आंधी

आज चंद्रग्रहण लग रहा है इसका असर मौसम पर भी पड़ेगा, हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा।  कहते हैं कि आषाढ़ पूर्णिमा से अच्छी बारिश होने लगती है। और अब उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लोगों को जल्दी ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों पर आज बारिश होने के आसार हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 5 July 2020 7:19 AM IST
दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, यहां चलेगी धूल भरी आंधी
X

लखनऊ आज चंद्रग्रहण लग रहा है इसका असर मौसम पर भी पड़ेगा, हालांकि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा। कहते हैं कि आषाढ़ पूर्णिमा से अच्छी बारिश होने लगती है। और अब उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लोगों को जल्दी ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों पर आज बारिश होने के आसार हैं।

यह पढ़ें...राज्य में कोरोना ने मचाया तांडव, एक दिन में आए इतने हजार मरीज, 2 लाख के पार केस

दिल्ली समेत यहां बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश के महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरोरा, साहसवान और आस-पास के इलाकों में शनिवार को आंधी और बारिश की हुई और आज भी मौसम साफ नही रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले सप्ताह तक रोज हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान में बारिश के साथ आंखमिचौली

राजस्थान के कई शहरों में अभी भी तपिश-उमस का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 से 5 जुलाई के बीच धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। अभी पूरे राजस्थान में मानसून की रफ्तार ढीली है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर संभाग में 10 जुलाई के आसपास अच्छी बारिश हो सकती है। इस बीच न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

यह पढ़ें...कानपुर हमला: साथियों के साथ इस तरह भागा विकास दुबे, हमले के बाद छिपा था यहां

झारखंड में मूसलाधार बारिश

ऐसे ही बिहार-झारखंड के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना बनी है। मौसम विभाग के अनुसार आज गरज के साथ बारिश होगी। 6-7 जुलाई को भी एक-दो बार गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों में इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। 5 जुलाई को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर, 6-7 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story