TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भीषण सड़क हादसा: 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, कई घायल, सीएम गहलोत ने जताया शोक

सोमवार देर रात  समय अनुमानत: 11 बजे के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना भीलवाड़ा जिले में बिगोड के पास एक रोडवेज बस और जीप के बीच हुई।

suman
Published on: 11 Feb 2020 7:27 AM IST
भीषण सड़क हादसा: 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, कई घायल, सीएम गहलोत ने जताया शोक
X

भीलवाड़ा: सोमवार देर रात समय अनुमानत: 11 बजे के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना भीलवाड़ा जिले में बिगोड के पास एक रोडवेज बस और जीप के बीच हुई। रोडवेज बस कोटा जिले से भीलवाड़ा बस डिपो की ओर जा रही थी। वहीं, क्रूजर में सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।

यह पढ़ें...दिल्ली चुनाव रिज़ल्ट: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

घायल लोगों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस भयंकर सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया। शादी समारोह में शरीक होकर अपने गांव लौट रहा परिवार भीलवाड़ा शहर से क्रूजर में सवार होकर कोटा जिले की रामगंज मंडी के लिए रवाना हुआ था। क्रूजर को बिगोड कस्‍बे के पास रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ओवर टेक करने के चक्‍कर में टक्‍कर मार दी।



यह पढ़ें..कांग्रेस की पत्रिका में सावरकर की वीरता पर सवाल, मच सकता है सियासी बवाल

शादी से आ रहे थे लोग

उसके बाद बस भी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। इसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें 5 पुरुष, 3 महिला और एक बालिका थी। घायलों को बिगोड के उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां से 15 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा में रेफर कर दिया गया है। वहीं, सूचना पर जिला कलेक्‍टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधिक्षक हरेंद्र महावर सहित कई अधिकारी भी अस्‍पताल में पहुंचे। घायलों का कहना है कि वह रामगंज मंडी तहसील के खंधारा गांव के रहने वाले है। भीलवाड़ा में आजाद नगर निवासी जगदीश त्रिवेदी के बेटे की शादी समारोह से आ रहे थे।



\
suman

suman

Next Story