×

चली तबादला एक्सप्रेस: 56 IPS, 21 IAS और 28 IFS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

राज्य सरकार ने पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए बड़े अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से देर रात एक साथ जारी की गई इन तीन तबादला सूचियों में अधिकांश तबादले मंत्रियों और विधायकों की इच्छा के आधार पर किए गए हैं।

SK Gautam
Published on: 5 Jan 2021 11:14 AM IST
चली तबादला एक्सप्रेस: 56 IPS, 21 IAS और 28 IFS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
X
चली तबादला एक्सप्रेस: 56 IPS, 21 IAS और 28 IFS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

राजस्थान: राजस्थान में नया साल शुरू होते ही एक बार फिर अशोक गहलोत की सरकार ने ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy)में बड़े बदलाव किये। गहलोत सरकार ने सोमवार रात को बड़े स्तर पर ट्रांसफर करते हुए तबादला सूची जारी की जिसमें 56 आईपीएस, 21 आईएएस और 28 आईएफएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। बात दें कि देर रात जारी हुई इन सूचियों में 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक और 2 जिलों के कलेक्टर समेत 5 पुलिस रेंज के आईजी भी बदले गये हैं।

मंत्रियों और विधायकों की इच्छा के आधार पर हुए तबादले

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए बड़े अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से देर रात एक साथ जारी की गई इन तीन तबादला सूचियों में अधिकांश तबादले मंत्रियों और विधायकों की इच्छा के आधार पर किए गए हैं। कुछ मंत्रियों और विधायकों ने जिलों के एसपी और कलेक्टर बदलने की मांग की थी।

पार्टी नेताओं ने ब्यूरोक्रेसी की शिकायत की थी

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों की इच्छा पर मुहर लगाते हुये ये फेरबदल किया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के कोटा संभाग के दौरे के दौरान पार्टी नेताओं ने ब्यूरोक्रेसी की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप ये तबादले किये हैं।

ias officer

ये भी देखें:जयंती विशेष: अदभुत योगी थे परमहंस योगानंद, पूरी दुनिया में पहुंचाया योग

इन आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

01- सुधांशु पंत- ACS PHED

02- नवीन महाजन- प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग और इंदिरा गांधी नहर विभाग

03- मुग्धा सिन्हा- शासन सचिव कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर

04 -मंजू राजपाल- शासन सचिव पंचायती राज

05- आशुतोष ए टी पाण्डेनकर- शासन सचिव उद्योग, लघु एवं मध्यम राजकीय उपक्रम, अप्रवासी भारतीय नई दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी विकास प्राधिकरण, शासन सचिव योजना एवं प्रवासी भारतीय एवं निवेश संवर्धन एवं प्रबंध निदेशक एवं पदेन आयुक्त डीएमआईसी जयपुर

06 - पूर्णचंद्र किशन- शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं आयुक्त जीएस एवं निदेशक स्वच्छता पंचायती राज स्वायत शासन विभाग जयपुर

07- गजानंद शर्मा- आयुक्त एवं शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान

08 - सुरेश चंद गुप्ता- शासन सचिव आयुर्वेदिक एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग जयपुर

09- दिनेश कुमार यादव- शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, संपदा स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक नागरिक उड्डयन प्रशासन सचिव खेल युवा मामलात विभाग जयपुर

10 - सुरेश चंद गुप्ता- प्रबंध निदेशक राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड जयपुर

11- यज्ञ मित्र सिंह देव- आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर

12 - सांवरमल वर्मा-- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट चूरू

13 - डॉ.मोहनलाल यादव- युक्त विभाग विभागीय जांच जयपुर

14 - मेघराज सिंह रतनू- निदेशक उद्यानिकी राजस्थान जयपुर

15 - राजेंद्र विजय- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बारां

16 - हरिमोहन मीणा-जिला कलक्टर जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़

17- निकया गोहएन- प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर

18- गांवड़े प्रदीप केशवराव- प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम राजस्थान जयपुर

19- अंजली राजोरिया- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डूंगरपुर

20- प्रताप सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी इंडस्ट्री विकास प्राधिकरण अलवर

21- रिया केजरीवाल-सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है

ये भी देखें: कोरोना वैक्सीन: गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर बड़ी खबर, जानें इन्हें कब लगेगा टीका

ips

इन IPS को इस जगह मिली तैनाती

01- नीना सिंह- -ADG सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग राजस्थान

02- गोविंद गुप्ता- ADG आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण राजस्थान

03 - बिनीता ठाकुर- ADG भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर

04- सचिन मित्तल- ADG पुलिस प्रशिक्षण जयपुर

05- संजीव कुमार नर्जरी- ADG पुनर्गठन एवं नियम

06- हवा सिंह घुमरिया- IG जयपुर रेंज

07- एस.सेंगाथिर- IG अजमेर रेंज

08 - हिंगलाजदान- IG पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर

09 - सत्यवीर सिंह- IG उदयपुर रेंज

10- यू एल छानवाल- IG पुलिस आरएसी जयपुर

11- राजेश मीणा- IG पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण जयपुर

12- सुरेंद्र कुमार गुप्ता- IG पुलिस मुख्यालय जयपुर

13- रविदत्त गौड- IG कोटा रेंज

14- लक्ष्मण गौड़- IG पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय जयपुर

15- प्रसन्न कुमार खमेसरा-IG भरतपुर रेंज

16 - अनिल कुमार टांक- DIG पुलिस सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर

17- कैलाश चंद्र बिश्नोई- DIG भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर

18- अमनदीप सिंह कपूर- DIG एटीएस एंड एसओजी जयपुर

19- डॉ रवि- DIG पुलिस एससीआरबी जयपुर

20- बारहट राहुल मनहर्दन- DIG आरपीटीसी जोधपुर

21- रणधीर सिंह- DIG एसओजी जयपुर

22- राहुल कोटोकी- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर

23- प्रीति चंद्रा- पुलिस अधीक्षक बीकानेर

24- हरेंद्र कुमार महावर- पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण

25- राजेश सिंह- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर

26- जगदीश चंद्र शर्मा- पुलिस अधीक्षक अजमेर

27- राजेंद्र प्रसाद गोयल - पुलिस अधीक्षक सिविल राइट जयपुर

28- कालूराम रावत- पुलिस अधीक्षक पाली

29- प्रीति जैन--पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़

30 - योगेश यादव- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर

31- कुंवर राष्ट्रदीप - पुलिस अधीक्षक सीकर

32- अनिल कुमार द्वितीय- पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण

33 - रामेश्वर सिंह- कमांडेंट बटालियन आरएसी जयपुर

34- गगनदीप सिंगला- पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर

35 - विकास शर्मा- पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा

36- राजीव पचार- पुलिस अधीक्षक उदयपुर

37- देशमुख परिसर अनिल - पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर

38 - मनीष अग्रवाल- कमांड डिजास्टर रिस्पांस फोर्स जयपुर

39- मनोज कुमार- पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर

40- प्रहलाद सिंह किशनियां- पुलिस अधीक्षक झुंझुनू

41- राशि डोगरा डूडी- पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर

42- अभिजीत सिंह - पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व

43- अनिल कुमार- पुलिस अधीक्षक दौसा

44 - मोनिका सेन- पुलिस उपायुक्त अपराध पुलिस अधिकारी जोधपुर

45 - अमृता दुहान- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय

46 - रिचा तोमर- उपायुक्त पुलिस जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर

47 - दिंगत आनंद- पुलिस उपायुक्त कार्यालय जयपुर

48 - शैलेंद्र सिंह इंदौरिया- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर

49 - राज ऋषिराज वर्मा- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व

50 - वन्दिता राणा- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर

51- देवेंद्र कुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक भरतपुर

52- विनीत कुमार बसंत- पुलिस अधीक्षक बारां

53- नारायण टोगस- पुलिस अधीक्षक चूरू

54- मनीष त्रिपाठी- पुलिस अधीक्षक सीविल राइट्स जयपुर

55- सुधीर जोशी- पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर

56 - राजकुमार चौधरी- प्राचार्य आरपीटीसी किशनगढ़ लगाया गया है

ये भी देखें: पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, 70 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

ifs

इन IFS को दी गई है नई जिम्मेदारियां

01- दीप नारायण पांडे- प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास

02- अरिजीत बनर्जी- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक सिल्वीकल्चर

03- पवन कुमार उपाध्याय- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं शासन सचिव पर्यावरण विभाग

04- डॉ गोविंद सागर भारद्वाज- सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

05- वेंकटेश शर्मा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी एफसीएस

06- आनंद मोहन- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन

07- उदय शंकर- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन सुरक्षा

08- केसीए अरुण प्रसाद- मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं ट्रेनिंग

09- कैलाश चंद्र मीणा- मुख्य वन संरक्षक जयपुर

10- आकांक्षा महाजन- मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर

11-चंदाराम मीणा- वन संरक्षक भरतपुर

12- अमर सिंह गोठवाल- वन संरक्षक आयोजना जयपुर

13- महेश चंद गुप्ता -वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन अजमेर

14- शारदा प्रताप सिंह - वन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर

15- मनफूल सिंह - वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जयपुर

16- हरिणी वी- कार्यआयोजना अधिकारी उदयपुर

17- टी मोहनराज -उप वन संरक्षक वन्य जीव उदयपुर

18- विक्रम केसरी प्रधान- संयुक्त शासन सचिव पर्यावरण विभाग

19- सुदीप कौर- उप वन संरक्षक जयपुर उत्तर

20- सोनल जोरिहार- उप वन संरक्षक बूंदी

21- संग्राम सिंह कटिहार- उप वन संरक्षक जालौर

22- अजय चित्तौड़ा- उप वन संरक्षक करौली

23- मुकेश सैनी- उप वन संरक्षक उदयपुर

24- सविता दहिया- उप वन संरक्षक चूरू

25- रामानंद भाकर- उप वन संरक्षक आरटीआर करौली

26- श्रवण कुमार- उप वन संरक्षक टोंक

27- सुनील कुमार -सहायक वन संरक्षक टोंक

28- वी छेथन कुमार- उप वन संरक्षक बारां

ये भी देखें: छात्राओं की बल्ले-बल्ले: स्कूल जाने पर हर रोज मिलेंगे 100 रुपये, सरकार का ऐलान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story