TRENDING TAGS :
Rajasthan Road Accident: दो दर्दनाक सड़क हादसों से सहमा राजस्थान, 7 लोगों की मौत, 30 जख्मी
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो जख्मी हो गए। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा कल यानी शनिवार देर शाम शहर के बांठडी चौराहे पर हुआ। कार में सभी लोग बाराती थे। सभी मृतक सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले में बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो जख्मी हो गए। दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा कल यानी शनिवार देर शाम शहर के बांठडी चौराहे पर हुआ। कार में सभी लोग बाराती थे। सभी मृतक सीकर के बिसायती चौक के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनके मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
Also Read
पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सीकर से नागौर जा रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को देखकर दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे में जख्मी दो लोगों का इलाज डीडवाना अस्पताल में चल रहा है।
हादसे के दौरान दूसरी कार में सवार सीकर के बिसायती चौक के ही रहने वाले इम्तियाज कुरैशी ने आंखों देखा हाल बताया। कुरैशी ने बताया कि कार सीकर से नागौर जा रही थी। वे भी बारातियों के साथ एक गाड़ी में सवार थे। उनकी कार हादसे वाली कार के आगे थी। बस की कार से टक्कर की जानकारी मिलने के बाद वे फौरन वापस पहुंचे, जहां उन्होंने कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्थिति में पाया। वहीं, बस भी सड़क किनारे दीवार से टकराकर पड़ी मिली।
मृतकों की हुई शिनाख्त
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहम्मद शाहरुख (22), सद्दाम (28), मोहम्मद तोहिद (15), मोहम्मद जुबेर (13), मोहम्मद राशिद (13), आसिफ (30), मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है। वहीं, जो दो अन्य घायल हुए है, उनकी पहचान शाहरूख और आसिफ के रूप में हुई है।
टोंक में बस पलटी
शनिवार को राजस्थान में ही एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ। टोंक जिले में यात्रियों से भरी रोडवेज की एक बस पलट गई, जिसके कारण 28 यात्री जख्मी हो गए। हादसा टोंक जिले के देवली एनएच-52 पर हुआ। सभी घायलों को आनन फानन में दूनी सीएचसी ले जाया गया। जहां से चार घायलों को जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी, टोंक रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बस की स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और फिर सड़क किनारे खाई में जा पलटी।