×

बारिश का अलर्ट: राजस्थान में फिर बरसेगा बादल, इन जिलों में गिरेगा पानी

आज के समय में देश बारिश और कोराना से ही जूझ रहा है। कहीं बारिश  तो कहीं बाढ़ ने लोगों का जीना बेहाल किया है। इसी तरह कोरोना भी देश के हर राज्य में पहुंच चुका है। फिलहाल बारिश  की बात कर रहे हैं जिसमें देश अधिकतर इलाकों में अलर्ट जारी है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 Aug 2020 10:48 AM IST
बारिश का अलर्ट: राजस्थान में फिर बरसेगा बादल, इन जिलों में गिरेगा पानी
X
राजस्थान के 3 जिलों में भारी बारिश के आसार

जयपुर आज के समय में देश बारिश और कोराना से ही जूझ रहा है। कहीं बारिश तो कहीं बाढ़ ने लोगों का जीना बेहाल किया है। इसी तरह कोरोना भी देश के हर राज्य में पहुंच चुका है। फिलहाल बारिश की बात कर रहे हैं जिसमें देश अधिकतर इलाकों में अलर्ट जारी है।

यह पढ़ें...कोरोना योद्धाः 6 महीने से बेटे के पास होते हुए भी दूर हैं डॉक्टर दंपती, जानें इनकी कहानी

इधर उत्तर पश्चिम और राजस्थान में मानसून की लगातार सक्रियता के बाद भी सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में इस अवधि तक बारिश 421.69 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिये, लेकिन अभी तक 394.71 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। फिलहाल एक बार फिर से बारिश होने के आसार हैमौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

heavy rain jaipur गूगल साभार

इन इलाकों में चेतावनी

शुक्रवार को 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारां, सवाईमाधोपुर और करौली में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में अनेक स्थानों पर सामान्य बारिश के आसार जताए गये हैं।

वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट ने प्रदेश में लगभग सामान्य बारिश होने का दावा किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य और 3 जिलों में असामान्य बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

यह पढ़ें...सैन्य तनाव के बावजूद सर्वे का गजब नतीजा, 51 फीसदी चीनी लोगों को PM मोदी पसंद

heavy rain गूगल साभार

राजधानी डूबी थी

इस बार राजस्थान में मानसून काफी धीमी थ। इसके चलते कुछ ही इलाकों में बारिश हुई और अन्य इलाके सुखे रहे। लेकिन अगस्त में मानसून ने अपना रुख बदला और कई इलाकों में बादल जमकर बरसे। राजधानी जयपुर में हुई भारी बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिये थे। वहीं मेवाड़ अंचल के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई।

माही बांध में पानी ओवर फ्लो

राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में स्थित बांसवाड़ा जिले में हुई भारी बारिश के बाद वहां नदी नाले उफान पर थे। वहीं उसके आसपास के इलाकों और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण माही बांध में पानी ओवर फ्लो था और उसके सभी 16 गेट खोलने पड़े थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story