TRENDING TAGS :
बैंकॉक में हैं राजनाथ सिंह, इन मुद्दों के साथ ADMM की बैठक में लेंगे हिस्सा
एडीएमएम(admm) की बैठक में भाग लेने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बैंकाक पहुंच गए। वहां आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्रीयों के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।
जयपुर: एडीएमएम(admm) की बैठक में भाग लेने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को बैंकाक पहुंच गए। वहां रविवार 17 नवंबर को आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह पढ़ें..50 लाख लगाइए 2000 करोड़ की संपत्ति बनाइए: बीजेपी
देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक ‘मीटिंग प्लस’ (एडीएमएम प्लस) के साथ रक्षा एवं सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन के प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। रविवार को थाईलैंड के बैंकॉक में ‘एडीएमएम प्लस’ बैठक में शामिल होंगे। ‘इस बैठक में हिस्सा लेने वाले कई देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ सिंह की द्विपक्षीय वार्ता की भी योजना है। आसियान के दस देशों के अलावा जापान, अमेरिका, चीन जैसे आठ देश भी अधिक व्यावहारिक रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैकांक की यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह थाईलैंड के प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।
यह पढ़ें...लाहौर हाई कोर्ट से मिली इजाजत विदेश जाएंगे नवाज, इमरान खान ने दिया यह बयान