TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लाहौर हाई कोर्ट से मिली इजाजत विदेश जाएंगे नवाज, इमरान खान ने दिया यह बयान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मिल गई है।  लाहौर हाई कोर्ट ने शरीफ को चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की इजाजत दी है।इधर इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ कोई शत्रुता नहीं हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के सेहत की चिंता राजनीति से ज्यादा है।

suman
Published on: 16 Nov 2019 11:23 PM IST
लाहौर हाई कोर्ट से मिली इजाजत विदेश जाएंगे नवाज, इमरान खान ने दिया यह बयान
X

जयपुर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत मिल गई है। लाहौर हाई कोर्ट ने शरीफ को चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की इजाजत दी है।इधर इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ के खिलाफ कोई शत्रुता नहीं हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के सेहत की चिंता राजनीति से ज्यादा है।

यह पढ़ें........राफेल पर राहुल गाँधी से माफ़ी मांगने को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर उनके भाई को कुछ होता है तो वह इसके लिए प्रधानमंत्री खान को जिम्मेदार ठहराएंगे, क्योंकि उनका प्रशासन नो-फ्लाई लिस्ट से नवाज शरीफ का नाम हटाने में देरी कर रहा है।

अब नवाज शरीफ बिना क्षतिपूर्ति बांड पर हस्ताक्षर किए विदेश जा सकेंगे. इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज ने लाहौर हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में मांग की थी।

यह पढ़ें.........शिवसेना कल तक पक्ष में दे रही थी साथ, अब संसद में विपक्ष से करेगी वार

शुक्रवार को पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, खान ने कहा कि उनकी सरकार ने मानवीय आधार पर हर मंच पर शरीफ परिवार के प्रमुख नवाज को सुविधा प्रदान की है और उनके नाम को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाने को लेकर कानूनी विकल्प भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर शरीफ परिवार ने ईसीएल से पूर्व प्रधानमंत्री का नाम हटाने के लिए क्षतिपूर्ति बांड भरने के बजाय अदालत का रुख किया तो सरकार को कोई परेशानी नहीं है।

suman

suman

Next Story