×

राजनाथ सिंह ने HAL के नए प्‍लांट का किया शुभारंभ, बोले- बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह नवनिर्मित निर्माण इकाई एचएएल, वायुसेना, और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की मजबूती में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि संतुष्टि इस बात की है कि इस उद्घाटन के साथ ही, आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 2 Feb 2021 7:49 PM IST
राजनाथ सिंह ने HAL के नए प्‍लांट का किया शुभारंभ, बोले- बढ़ेगी वायुसेना की ताकत
X
बीजेपी कार्यसमिति की 15 मार्च को बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

बेंगलुरु: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बेंगलुरु में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की तेजस लाइट कोम्बैट विमान के दूसरे उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे न सिर्फ हमारा आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हुआ है बल्कि इससे देश की सुरक्षा और वायुसेना की ताकत बढ़ेगी।

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। HAL ऐरोनॉटिक्स को पूरे विश्व में जाना जाता है और इस नए तेजस प्लांट का उद्घाटन करते वक्त मुझे बहुत खुशी हो रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि जल्द ही बाहर के देश भी तेजस का ऑर्डर देंगे।

एक वादा भी पूरा हो रहा

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह नवनिर्मित निर्माण इकाई एचएएल, वायुसेना, और 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की मजबूती में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि संतुष्टि इस बात की है कि इस उद्घाटन के साथ ही, आप लोगों से किया गया मेरा एक वादा भी पूरा हो रहा है।



ये भी पढ़ें...टॉप FMCG कंपनियां मालामाल: खूब हुआ मुनाफ़ा, रोजमर्रा के सामान की बढ़ी बिक्री

राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड के बावजूद, HAL को लगभग 50 हजार करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर आर्म्ड फोर्सेज़ की तरफ से मिला है। यह न केवल अपने आप में, बल्कि indigenous defence procurement के इतिहास में सबसे बड़ी प्रोक्योरमेंट है। यह एक ऐतिहासिक deal है, जो इंडियन एयरोस्पेस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

इतनी बड़ी खरीद को मंजूरी देना कई मायनों में खास

उन्होंने कहा कि तेजस विमान के लिए सरकार द्वारा इतनी बड़ी खरीद को मंजूरी देना, कई मायनों में खास है। पहली, हमारे देश की सुरक्षा में बढ़ोत्तरी। इस खरीद से हमारी वायु सेना की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। तेजस का नया प्लांट, देश के सामने न केवल स्वदेशीकरण बल्कि कोविड जैसी आपदा में भी अवसर का एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है।

ये भी पढ़ें...भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये

रक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में आप लोगों ने देखा होगा, IMF द्वारा post Covid इकॉनमी को लेकर जारी की गई लिस्ट में, तमाम बड़े देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी projected growth, double-digit, यानी 11.5 फ़ीसदी है।

उन्होंने कहा कि देश में एयरोनॉटिक्स के सेक्टर में, HAL, आजादी के पहले से ही अपनी अहम भूमिका निभा रही है। हमारे देश की Socio Economic प्रगति में, जिन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स का योगदान रहा है, HAL का नाम उन में अग्रणी है।

ये भी पढ़ें...सेना को बड़ी कामयाबी: पकड़े जैश के दो खूंखार आतंकी, खतरनाक हथियार बरामद

कोविड के समय में भी, HAL ने अपनी कार्यक्षमता पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। अपने इतिहास, और वर्तमान की बड़ी उपलब्धि, दोनों ही दृष्टियों से यह बाकी PSUs, खासकर DPSUs के लिए अनुकरणीय है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story