TRENDING TAGS :
भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये
भव्या लाल ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस, और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है।
नई दिल्ली: भव्या लाल भारतीय मूल की हैं और परिवार समेत अमेरिका में रहती हैं। उन्हें नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी है।वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य हैं और बाइडेन प्रशासन के अंतर्गत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को देख रही हैं।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान जारी करके बताया है कि भव्या लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है। तो आइए भव्या लाल के बारें में विस्तार से जानते है।
B’Day स्पेशल:शर्मिला ने एक फोन पर उतरवा दिए थे अपने ही पोस्टर, जानें रोचक किस्से
भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये(फोटो:सोशल मीडिया)
अतंरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में 'भव्या लाल' बड़ा नाम है
भव्या लाल स्पेस साइंटिस्ट हैं। अतंरिक्ष विज्ञान क्षेत्र में भव्या लाल बड़ा नाम है। वे राष्ट्रपति जो बाइडेन की ट्रांजिशन टीम में काम कर चुकी हैं।
उनके पास इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी का अनुभव है। वे 2005 से 2020 तक साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एसटीपीआई) के डिफेंस एनालिसिस विंग में मेंबर और रिसर्चर के तौर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
उनके पास स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी में अच्छा खासा अनुभव है। व्हाइट हाउस में पॉलिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल में भी काम कर चुकी हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और स्पेस इंटेलिजेंस कम्युनिटी की गहरी जानकारी
वह डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और स्पेस इंटेलिजेंस कम्युनिटी की भी गहरी जानकारी रखती हैं। भव्या लगातार दो बार नेशनल ओसियानिक एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी का नेतृत्व कर चुकी हैं।
नासा में पहले वे बतौर एडवाइजरी काउंसिल मेंबर भी रह चुकी हैं। नासा ने बताया है कि भव्या एजेंसी में बजट और फाइनेंस पर सीनियर एडवाइजर के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी।
भव्या लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी में 50 से ज्यादा पेपर पब्लिश कर चुकी हैं।
उन्होंने 5 नेशनल अकादमी ऑफ साइंसिज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन कमेटी में भी काम किया है।
भव्या लाल न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इन स्पेस पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष भी हैं।
भव्या ने स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार और इवेंट्स भी आयोजित कर चुकी हैं।
भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये(फोटो:सोशल मीडिया)
बर्थडे स्पेशल: हमारे ऐब ने बेऐब कर दिया हमको- महान शायर जौन एलिया
यहां जानें उनके शैक्षणिक योग्यता के बारें में
भव्या लाल ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस, और मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है।
भव्या ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई भी की है। इसके अलावा जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिस पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री भी ली है।
बर्थडे स्पेशल: मुसीबतों से लड़कर जडेजा ने पाया मुकाम, मां के निधन के बाद ऐसे संभले