TRENDING TAGS :
Chhattisgarh: 'अब कुछ हिस्सों में सिमटा नक्सलवाद...धर्म परिवर्तन पर रोक लगाए कांग्रेस', कांकेर में बोले राजनाथ सिंह
Rajnath Singh Kanker Visit : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बोले, कि 'आजादी के बाद कांग्रेस ने खुद को और अपनी राजनीति को प्राथमिकता दी। हमेशा ही आदिवासियों की उपेक्षा की।'
Rajnath Singh Kanker Visit: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh in kanker) शनिवार (02 जुलाई) को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल कांकेर जिले में थे। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने देश को चेतावनी दी, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।' भारत के पड़ोसी मुल्क को चेतावनी भरे लहजे में उनकी ये टिप्पणी अहम थी। हालांकि, अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल के उपलब्धियों की भी चर्चा की।
रक्षा मंत्री बोले, 'भारत इन वर्षों में एक शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। अब वह कमजोर नहीं रहा। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मैं अपने पड़ोसी से कहना चाहता हूं कि अगर कोई हम पर बुरी नजर डालने की कोशिश करेगा तो उसे करारा जवाब मिलेगा।'
10-12 जिलों तक ही सीमित 'वामपंथी उग्रवाद'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा कि, पिछले 9 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई के चलते वामपंथी उग्रवाद के प्रभाव में तेजी से कमी आई है। अब यह महज 10-12 जिलों तक ही सीमित रह गया है। रक्षा मंत्री ने दावा किया, यदि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरा सहयोग किया होता तो राज्य से नक्सली समस्या (Naxalite problem) ख़त्म हो गई होती। आपको बता दें, इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं।
'जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाएं कांग्रेस'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां 'धर्म परिवर्तन' (Religious conversion) का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने ये आरोप लगाया कि राज्य में खासकर बस्तर में 'जबरन धर्म परिवर्तन' की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार (Congress government) को इस पर रोक लगानी चाहिए। राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'देश के दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए जो प्रतिबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी के दिल में थी, वही हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है।'