×

1 जून से ये बड़ी योजना शुरू करने जा रही मोदी सरकार, जानिए पूरी डिटेल्स

केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना 1 जून 2020 से शुरू करने जारी है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना 1 जून 2020 से शुरू होगी।

Dharmendra kumar
Published on: 20 Jan 2020 4:16 PM IST
1 जून से ये बड़ी योजना शुरू करने जा रही मोदी सरकार, जानिए पूरी डिटेल्स
X

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना 1 जून 2020 से शुरू करने जारी है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना 1 जून 2020 से शुरू होगी। इस योजना में पुराना राशन कार्ड भी मान्य होगा।

बता दें कि 1 जनवरी, 2020 से देश के 12 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड सुविधा की शुरुआत हो चुकी है।

एक देश, एक राशन कार्ड योजना के पूरे देश में लागू होने के बाद कोई भी कार्डधारक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत किसी भी राज्य में राशन की दुकान से अपना राशन ले सकता है।

यह भी पढ़ें...दिल्ली चुनाव 2020: सीएम केजरीवाल का नामांकन टला, जानें क्या है वजह

एक देश, एक राशन कार्ड मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पूरे देश में पीडीएस धारकों को देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उनके हिस्से का राशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें...परीक्षा पर चर्चा: स्टूडेंट्स ने किये सवाल, ‘मोदी सर’ के जवाब पर खिल उठे चेहरे

इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस से होगी। केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत देशभर में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को सस्ते दामों पर खाद्यान मुहैया कराती है।

यह भी पढ़ें...मुस्लिमों देश में भगवान गणेश: नोट पर हैं इनकी तस्वीर, जानें इसके बारे में

एक देश, एक राशन कार्ड योजना में 10 अंकों वाला कार्ड होगा। इसमें पहले दो अंक राज्य के कोड होंगे। अगले अंक राशन कार्ड संख्या के मुताबिक होंगे। इसमें अगले दो अंक राशन कार्ड में परिवार के प्रत्येक सदस्य की पहचान के तौर पर शामिल होंगे। मानक राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी करें। एक स्थानीय भाषा के साथ ही इसमें दूसरी भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी का इस्तेमाल करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story