TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस साल 500 पतंजलि परिधान शोरूम खोलेंगे: रामदेव

इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं। उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी।

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 7:09 PM IST
इस साल 500 पतंजलि परिधान शोरूम खोलेंगे: रामदेव
X
ramdev

जयपुर: देश की प्रमुख बहु उत्पाद कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान शोरूम खोलेगी। इन केंद्रों पर वह बांस से बने कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी उपलब्ध करवाएगी। योग गुरू रामदेव ने यहां यह जानकारी दी।

कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम आज यहां चित्रकूट इलाके में खोला।

यह भी पढ़ें...अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट

इस अवसर पर रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं। उन्होने बताया उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढाएगी।

यह भी पढ़ें...आलिया भट्ट ने कहा, उम्मीद है कि कभी हॉलीवुड में करूंगी काम

उन्होने कहा कि कंपनी देश में 20 परिधान स्टोर पहले ही शुरू कर चुकी है। एक सवाल के जवाब में स्वामी रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story